- Madhya Pradesh News: शाजापुर में युवक की गला काटकर हत्‍या, चीलर डेम नहर रोड पर मिली लाश, रास्‍ते में फैल गया था खून

Madhya Pradesh News: शाजापुर में युवक की गला काटकर हत्‍या, चीलर डेम नहर रोड पर मिली लाश, रास्‍ते में फैल गया था खून

शाजापुर में एक युवक की नृशंस हत्‍या कर दी गई। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि हत्‍या किसने की और इसका कारण क्‍या है। लाश के साथ मृतक की बाइक भी मिली है। घटना स्‍थल पर बहुत कीचड़ होने के चलते डॉग स्‍कवॉड मौके पर नहीं पहुंच सका। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।

Madhya Pradesh News: कोतवाली थाना क्षेत्र में चीलर डेम की ओर जाने वाले नहर की रोड पर शुक्रवार देर रात को शाजापुर के मनिहारवाड़ी निवासी युवक की गला कटी लाश मिली है। हत्या को बड़ी निर्ममता से अंजाम दिया गया है। जहां लाश मिली वहीं मृतक की मोटरसाइकिल और काफी मात्रा में खून भी पड़ा मिला। काफी देर तक पुलिस ने माैके पर जांच की। इसके बाद रात को ही शव जिला अस्पताल भेजा गया। जहां फिलहाल शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।

कोतवाली थाना टीआई ब्रजेश मिश्रा से प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक अबरार पुत्र सरदार खां उम्र 35 वर्ष निवासी मनिहारवाड़ी शाजापुर का शव चीलर डेम की नहर की रोड पर मिला है। गला काटकर हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है। मामले में मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पीएम के बाद हत्या का प्रकरण दर्ज किया जाएगा।

अलग-अलग बिंदुओं पर जांच

टीआई मिश्रा ने बताया कि मृतक रुपए लेनदेन का काम करता था। लेनदेन, प्रेम प्रसंग के साथ ही अन्य बिंदुओं पर जांच की जा रही है। हालांकि अभी तक कोई भी तथ्य और हत्या का कारण स्पष्ट नहींं हो सका है। पुलिस टीम गंभीरता से मामले की जांच कर रही है। शनिवार सुबह शाजापुर पहुंची एफएसएल टीम द्वारा भी मामले में जांच की जा रही है।

कीचड़ से भरे रास्‍ते पर बिखरा था खून

जिस जगह युवक का शव मिला, वहां कच्चा रास्ता है और बारिश के कारण कीचड़ हो गया है। इससे पुलिस को साक्ष्य जुटाने में मश्क्कत करना पड़ी। दरअसल युवक का खून भी कीचड़ से भरे रास्ते पर पड़ा था। पानी भी माैके पर जमा था। बारिश, रात और कीचड़ के कारण जांच में काफी कुछ कठिनाई का सामना पुलिस को करना पड़ा। स्थिति यह रही कि एफएसएल टीम और डाॅग स्‍कवॉड तक रात में माैके पर नही पहुंच पाया।

खाना खाने के लिए बुलाया था

मृतक अबरार के बड़े भाई अफसार उर्फ पप्पू ने बताया कि वह शाम को घर से निकला था। रात को 7 बजकर 54 मिनट पर अफसार की पत्नी ने उसे खाना खाने आने के लिए फोन किया था। तब आठ सेकंड बात हुई थी। पुलिस ने माैके पर उसका मोबाइल भी तलाशा किंतु नही मिला। पुलिस अबरार की काल डिटेल साइबर सेल से निकलवा रही है। अफसार ने बताया कि अबरार कल उदास था, चिंतित भी दिख रहा था। उसके पास बार-बार किसी के फोन आ रहे थे।


  

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag