डबरा में टेनिस बॉल टूर्नामेंट की शुरुआत पहले मैच में डबरा ने भिंड को हराया, प्लेयर अॉफ द मैच रहे सौरभ
घनश्याम बाबा
डबरा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। नगर के शासकीय वृंदासहाय कॉलेज स्थित खेल मैदान में स्वर्गीय अरुण गौतम की स्मृति में टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत रविवार से हुई। जिसमें कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी अशोक गौतम ने दंदरौआ धाम के महंत रामदास महाराज और अनिरुद्धवन महाराज की उपस्थिति में फीता काटकर किया, तो खिलाड़ी और उपस्थित लोगों ने टूर्नामेंट के शुभारंभ पर राष्ट्रगीत गाया। टूर्नामेंट में अलग-अलग राज्यों की 16 टीमों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है, जीतने वाली टीम को 1 लाख रुपए नगद का पुरस्कार दिया जाएगा।
आज का मैच डबरा के नाम.....
उद्घाटन मैच डबरा और भिंड के बीच खेला गया। इसमें डबरा की टीम ने 16 ओवरों में 151 रन का स्कोर खड़ा किया, तो भिंड की टीम मात्र 88 रन पर ही ढेर हो गई। प्लेयर अॉफ द मैच सौरभ रहे। इस दौरान अमन गौतम, मुकेश परिहार, जीतू शिवहरे, छोटू मिश्रा, संपत रावत, अभिषेक शर्मा, सोनू शर्मा, हेमंत शर्मा, शैलू पचैरी, प्रशांत गुर्जर, दीपक गुप्ता, मनोज गुप्ता उपस्थित रहे।
महंत रामदास महाराज और अनिरुद्धवन महाराज रहे उपस्थिति.....
दरअसल, नगर में रविवार से से स्वर्गीय अरुण गौतम की स्मृति में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर पूर्व मंडी अध्यक्ष मुकेश गौतम ने कहा कि ग्रामीण अंचल में इस तरह की खेल प्रतियोगिताएं होना खिलाड़ियों के लिए आवश्यक है, क्योंकि खेल से ही उनकी प्रतिभाएं सामने आती हैं। उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिलता है, उन्होंने कहा कि खेल से हमारा शारीरिक और मानसिक दोनों विकास होता है। इसलिए व्यक्ति को जीवन भर हमेशा खेलते रहना चाहिए।
पहली बार इतने बड़े स्तर पर हो रही प्रतियोगिता......
नगर में पहली बार इतने बड़े स्तर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। अब तक 16 टीमों ने भाग लिया है। इनमें डबरा, ग्वालियर, भिंड, कोलारस, इलाहबाद, लखनऊ, अशोकनगर, गुजरात, महाराष्ट्र जबलपुर, सागर, झांसी, दतिया, आगरा सहित अन्य टीमों ने अपने अभी रजिस्ट्रेशन कराए हैं। जीतने वाली टीम को 1 लाख रुपए नगद तो द्वितीय विजेता को 51 हजार रुपए समिति की ओर से दिए जाएंगे। वहीं प्लेयर अॉफ द सीरीज के लिए वाशिंग मशीन को इनाम के रूप में रखा गया है।