पुलिस ने अपहरण का किया मामला दर्ज अज्ञात युवक पर
डबरा घनश्याम बाबा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हनुमान डाडे से बीती रात्रि 11:00 बजे एक 17 वर्षीय किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई सुबह होने पर जब किशोरी घर के अंदर नहीं मिली तो परिजनों ने बहुत खोजबीन की लेकिन कोई भी सफलता नहीं मिली अंत: परिजन पुलिस थाने पहुंचे और पुलिस को घटना से अवगत कराया पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए परिजनों की शिकायत पर किशोरी के लापता होने को लेकर अज्ञात युवक पर अपहरण की धारा के तहत मामला दर्ज किया है पुलिस ऑपरेशन मुस्कान के तहत किशोरी की खोजबीन कर रही है।
मनोज और प्रमोद ने गोलू कुशवाह के साथ की मारपीट...
सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुजुर्ग रोड निवासी गोलू कुशवाह पुत्र गुलाब सिंह 24 वर्ष ने पुलिस को दी शिकायत में मनोज और प्रमोद जाटव पर पुरानी सब्जी मंडी में महाशिवरात्रि पर्व की सुबह 10:00 बजे मारपीट करने अश्लील गालियां देने का आरोप लगाया पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
हरिओम ढाबे पर पुरानी रंजिश के चलते पुलिस ने किया दो पक्षों पर क्रॉस मामला दर्ज.....
देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात्रि हरि ओम ढाबे पर दिनेश पुत्र गंगाराम शिवहरे 36 वर्ष निवासी चीनोर रोड और सोनू पुत्र नरेंद्र रावत 30 वर्ष निवासी चितावनी के बीच पुरानी रंजिश के चलते विवाद हो गया विवाद गहराता चला गया और दिनेश की ओर से दिनेश, हरि ओम और सोनू की ओर से आकाश और सुमित रावत झगड़े में कूद पड़े। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए मारपीट कर दी और जान से मारने की एक दूसरे को धमकी दी दोनों ही पक्ष पुलिस थाने पहुंचे और पुलिस को दोनों पक्षों ने अपनी अपनी शिकायतें दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दिनेश और सोनू की शिकायत पर एक दूसरे के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत करो एफ आई आर दर्ज कर ली है।
जाटव समुदाय के 4 लोगों ने शिवराज के साथ की मारपीट.....
परिहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम शालू पुरा निवासी शिवराज पुत्र भगवान सिंह 23 वर्ष ने पुलिस को दी शिकायत में अतिबल ,विजय, हाकिम, महेश जातिगत जाटव समुदाय पर मारपीट करने अश्लील गालियां देने और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया पुलिस ने शिवराज की शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
नीरज और चंद्र सिंह ने दीवान सिंह के साथ की मारपीट.....
पिछोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दीवान सिंह पुत्र हाकिम सिंह जाटव 28 वर्ष ने पुलिस को दी शिकायत में नीरज जाटव चंद्र सिंह पर अश्लील गालियां देने मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। पुलिस ने दीवान सिंह की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
मुस्लिम समुदाय के 4 लोगों ने लोकेंद्र जाटव को दी जान से मारने की धमकी.....
पिछोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम का गतारी निवासी लोकेंद्र पुत्र किशन लाल जाटव 26 वर्ष ने पुलिस को दी शिकायत में नौशाद खान, इरफान खान, इमरान खान, इरफान खान पर आरोप लगाए हैं कि आरोपियों ने अश्लील गालियां दी मारपीट की जान से मारने की धमकी दी और जातिगत अपमानित भी किया पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एससीएसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।