कंप्यूटर में था पंचायत का डाटा जो हुआ चोरी
घनश्याम बाबा
डबरा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। उटीला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत भवन गुर्री में 23 फरवरी की रात्रि अज्ञात चोरों ने पंचायत भवन के मुख्य गेट का ताला चटकाकर भवन में रखे शासकीय इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर, सीपीयू, स्कैनर कुल कीमत 41800 चोरी करके ले गए। पंचायत भवन के प्रभारी हरेन्द्र पुत्र गुलाव सिंह राणा 47 वर्ष ने पुलिस को दी शिकायत में बताया, पुलिस ने भवन प्रभारी हरेन्द्र की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पति ने अपने परिवार की दो महिलाओं के साथ मिलकर पत्नि के साथ की मारपीट....
हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के निवासी पीडित काजल पत्नि संजय जाटव 19 वर्ष ने पुलिस को दी शिकायत में पति संजय जाटव पर आरोप लगाया कि पति ने निकिता और शीला जाटव के साथ मिलकर गृह कलेश के चलते मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
संतोष और जगदीश पचैरी ने अवधेश पचैरी के साथ की मारपीट......
भितरवार थाना क्षेत्र के अंतर्गत बन्हेरी गांव निवासी अवधेश पचैरी पुत्र बाबूलाल पचैरी 55 वर्ष ने पुलिस को दी शिकायत में संतोष पचैरी और जगदीश पचैरी पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
चंदन जाटव ने अवैध शराब के साथ गिरफ्तार.........
बेलगढा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एएसआई रामदयाल परिहार ने मुखविर की सूचना पर ग्राम कुडपार से चंदन जाटव को 22 क्वार्टर देशी शराब के साथ कीमत 1100 के साथ गिरफ्तार किया और आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की।
दौलत उर्फ गुट्टू शिवहरे को बके के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार.......
सिटी पुलिस के एएसआई गोवर्धन ने मुखविर की सूचना पर ठाकुर बाबा रोड से बीती रात्रि 10 बजे दौलत उर्फ गुट्टू पुत्र रमेश चन्द्र शिवहरे 22 वर्ष को लोहे के धारदार बके के साथ गिरफ्तार किया जो किसी गंभीर वारदात को जन्म देने के उद्देश्य से उक्त क्षेत्र में घूम रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 25 बी आम्र्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है।
प्रमोद जाटव ने राकेश के साथ की मारपीट......
भितरवार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम करियावटी निवासी राकेश जाटव पुत्र सुंदरलाल 29 वर्ष ने पुलिस को दी शिकायत में प्रमोद जाटव पर आरोप लगाए कि आरोपी ने फरियादी को अश्लील गालियां दी, मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।