- चीन की वुहान लैब से ही पूरी दुनिया में फैला कोरोना: अमेरिका

ड्रैगन के झूठ का पर्दाफाश! अमेर‍िका की खुफ‍िया जांच एजेंसी संघीय जांच ब्यूरो ने की पुष्‍ट‍ि
वॉशिंगटन। दुन‍ियाभर में कोरोना ने कोहराम मचा रखा था और करोना की उत्पति को लेकर सवाल खड़ किए गए थे। चीन को लेकर सवाल खड़ किए जा रहे थे। कई बार ठोस दावा भी क‍िया गया था क‍ि कोव‍िड-19 महामारी की उत्पत्ति चीन में वुहान की एक प्रयोगशाला से ही हुई थी। अमेर‍िका की ओर से इस बारे में कई खुफिया जानकारी भी साझा की गई हैं। अब इसकी पुष्‍ट‍ि अमेर‍िका की खुफ‍िया जांच एजेंसी संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने की है।
एफबीआई के न‍िदेशक क्रिस्टोफर रे ने पुष्टि करते हुए कहा है क‍ि ब्यूरो ने आंकलन किया है कि कोविड-19 महामारी की उत्पत्ति चीन के वुहान  में एक प्रयोगशाला से हुई है। इस बाबत एफबीआई ने एक ट्वीट भी क‍िया है। इस बीच देखा जाए तो अमेरिकी ऊर्जा विभाग ने भी अपनी एक रिपोर्ट में इस बात की प्रबल आशंका जताई थी क‍ि कोविड-19 महामारी किसी प्रयोगशाला में हुई लीक का नतीजा हो सकती है।
मीडिया में प्रकाश‍ित रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई थी और बताया गया था कि व्हाइट हाउस और अमेरिकी संसद के प्रमुख सदस्यों को सौंपी गई एक खुफिया रिपोर्ट में यह आशंका जताई गई है। रिपोर्ट में यह भी खुलासा क‍िया गया था क‍ि अमेर‍िकी ऊर्जा विभाग ने पहले इस वायरस की उत्पत्ति को लेकर किसी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था। हालांकि, अब नेशनल इंटेलिजेंस के निदेशक एवरिल हैन्स के कार्यालय द्वारा 2021 के दस्तावेज़ के अपडेट में यह नई जानकारी दी गई है। वहीं अब खुफ‍िया जांच एजेंसी संघीय जांच ब्यूरो ने भी इसकी पुष्‍ट‍ि कर दी है क‍ि कोरोना की उत्‍पत्‍त‍ि चीन की वुहान की एक लैब से ही हुई थी। इस लैब से न‍िकले वायरस ने ही दुन‍िया में तबाही मचाई थी

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag