-
भितरवार जनपद के 28 हितग्राहियों को एक क्लिक के माध्यम से मिला लाभ
वर्चुअल रूप से जुड़कर मुख्यमंत्री ने डाली संबल 2.0 योजना की राशि.....
डबरा (बेजोड रत्न)। मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना 2.0 तथा मध्य प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा प्रदेश के 27310 श्रमिक परिवारों को 605 करोड रुपए की अनुग्रह सहायता का सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा शासकीय शहीद केदारनाथ महाविद्यालय मैदान मऊगंज जिला रीवा से वर्चुअल रूप से हितग्राही संवाद कर राशि का वितरण किया गया। जिसका वर्चुअल प्रसारण पूरे प्रदेश भर की तरह भितरवार जनपद सभागार में जनपद अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण सिंह राजे के मुख्य आतिथ्य में किया गया। तो वहीं सरकार की उपरोक्त योजना के तहत 28 हितग्राहियों को 62 लाख रुपए की सहायता राशि के प्रमाण पत्रों का वितरण भी किया गया।
प्रदेश के प्रत्येक गरीब परिवार को संबल योजना के माध्यम से सबल प्रदान कर रहे हैं.......
मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना 2.0 के तहत भितरवार जनपद पंचायत के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों मे से 25 हितग्राहियों को आकस्मिक मृत्यु उपरांत दी जाने वाली दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई तो वही 3 हितग्राहियों को घटना दुर्घटना में मृत्यु होने की स्थिति में 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। इस प्रकार कुल 28 हितग्राहियों को 62 लाख रुपए की आर्थिक सहायता उक्त योजना के माध्यम से प्राप्त हुई। जनपद पंचायत सभागार में मुख्यमंत्री के वर्चुअल लाइव प्रसारण कार्यक्रम में उपस्थित संबल योजना के हितग्राही एवं जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए जनपद अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण सिंह राजे ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान जहां एक और प्रदेश के विकास के लिए पूरी तत्परता से कार्य कर रहे हैं तो वही प्रदेश के प्रत्येक गरीब परिवार को संबल योजना के माध्यम से सबल प्रदान कर रहे हैं। जिसके कारण धीरे-धीरे अब लोगों की जिंदगी बदल रही है।
2 से 4 दिन के अंदर संबंधित हितग्राही के बैंक अकाउंट में पहुंच जाएगी........
इस दौरान जनपद की ओर से योजना के प्रभारी पीसीओ मान सिंह सोलंकी ने हितग्राहियों को योजना का लाभ प्राप्त करने की जानकारी दी, साथ ही किस स्थिति में कहां आवेदन करें आदि की भी जानकारी दी। इस दौरान जनपद अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण सिंह राजे एवं योजना के प्रभारी मान सिंह सोलंकी के द्वारा उपस्थित सभी 28 हितग्राहियों को 62 लाख रुपए की अनुग्रह सहायता राशि स्वीकृति के प्रमाण पत्र प्रदान कर जानकारी दी कि आज मुख्यमंत्री जी के द्वारा एक क्लिक के माध्यम से जो राशि भेजी गई है वह 2 से 4 दिन के अंदर संबंधित हितग्राही के बैंक अकाउंट में पहुंच जाएगी, जो हितग्राहियों के लिए अपना जीवन बदलने के काम आएगी। इस अवसर पर लाभांवित हितग्राहियों के अलावा वर्चुअल प्रसारण कार्यक्रम देखने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के कई गणमान्य जन पंचायत सचिव और सरपंच उपस्थित रहे।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!