- लालू परिवार को टॉर्चर किए जाने का आरोप बिल्कुल बेबुनियाद: सुशील मोदी

अररिया। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि लालू यादव तेजस्वी यादव और उनके परिवार के अन्य सदस्यों के ठिकानों पर ईडी और सीबीआई की छापेमारी से सबसे ज्यादा खुशी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मिल रही है। सुशील मोदी ने इसका कारण भी बताया है। अररिया पहुंचे सुशील मोदी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए यह बात कही। भाजपा नेता ने कहा कि लालू परिवार को टॉर्चर किए जाने का आरोप बिल्कुल बेबुनियाद है। ईडी और सीबीआई सिर्फ अपना काम कर रही है। लालू जी ने काम ही ऐसा किया है, जिसका परिणाम उनके साथ-साथ पूरे परिवार को भुगतना पड़ रहा है।  मोदी ने ईडी की कार्रवाई को बिल्कुल जायज और कानून सम्मत बताया।
छापेमारी से नीतीश कुमार हैं खुशसुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार इसलिए खुश हैं क्योंकि छापे के कारण उन पर राष्ट्रीय जनता दल का जो दबाव था वह दबाव या तो कम हो जाएगा या खत्म हो जाएगा। राजद बार-बार नीतीश कुमार पर तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने का दबाव बना रहा था। उन्हें कहा जा रहा था कि आप त्यागपत्र देकर तेजस्वी यादव को सत्ता की चाबी सौंप दीजिए। ईडी और सीबीआई की कार्रवाई के बाद राजद और उसका पूरा कुनबा खुद को बचाने में उलझ गया है,  जिससे नीतीश कुमार को राहत महसूस हो रहा है। सुशील मोदी ने कहा कि लालू यादव और तेजस्वी यादव के साथ जो कुछ भी हो रहा है उसके लिए नीतीश कुमार और लल्लन सिंह जिम्मेदार हैं, इन्हीं लोगों ने सारे कागजात और साक्ष्य सीबीआई को उपलब्ध कराए थे। जब डॉक्टर मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री थे, उस समय लल्लन सिंह और स्वर्गीय शरद यादव पीएम को ज्ञापन देने गए थे। ज्ञापन में आरोप लगाया गया था कि लालू यादव रेल मंत्री रहते हुए लगातार जमीन लिखवा रहे हैं और उसके बदले में लोगों को नौकरी दे रहे हैं। उन्होंने इसका प्रमाण भी दिया था। मांग की गई थी कि इस प्रकरण की जांच सीबीआई से कराई जाए।  लालू यादव मनमोहन सिंह की सरकार के रेल मंत्री थे। इसलिए मामला दब गया। जब केंद्र में नरेंद्र मोदी की ईमानदार सरकार बनी तो केंद्रीय जांच एजेंसी खुलकर कार्रवाई कर रही है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag