-
आपत्तिजनक दवाइयां... शराब का सेवन, सतीश कौशिक की मौत मामले में अनसुलझे हैं ये सवाल
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस को अभिनेता व निर्देशक सतीश कौशिक की मौत मामले में शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल गई है। सूत्रों का कहना है कि रिपोर्ट के हिसाब से उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है फिलहाल विसरा रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। इससे पता चल पाएगा कि सतीश ने हार्ट अटैक से पहले क्या-क्या खाया पीया था। इसके अलावा उन्होंने किसी दवा का तो सेवन नहीं किया था इसकी वजह से उनकी तबीयत बिगड़ी। जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बिजवासन के जिस फार्महाउस पर सतीश पार्टी में शामिल हुए थे वहां से कुछ आपत्तिजनक दवाइयां भी मिली हैं। इनका सतीश से कोई संबंध है या नहीं इसकी जांच की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त के नेतृत्व में एक टीम ने शनिवार को बिजवासन स्थित फार्महाउस की छानबीन की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से मामले की जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि मुंबई से दिल्ली आने के बाद सतीश कौशिक दोस्त विकास मालू की पार्टी में शामिल हुए थे। यहीं पर उनकी तबीयत बिगड़ी। अस्पताल में उनकी मौत हो गई। पुलिस ने डीडीयू अस्पताल में मेडिकल बोर्ड द्वारा सतीश का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिवार के हवाले कर दिया। पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है कि पार्टी में कौन-कौन शामिल हुआ था। शुरुआती जांच में 18 से 20 लोगों के पार्टी में शामिल होने की बात की जा रही है। पुलिस इन मेहमानों की लिस्ट तैयार कर रही है बाद में इन सभी से पूछताछ की जाएगी।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!