- सत्संग में आए अनुयायियों ने बुराइयों को त्यागने का लिया संकल्प

सत्संग में आए अनुयायियों ने बुराइयों को त्यागने का लिया संकल्प

डबरा(बेजोड रत्न)। वार्ड 9 स्थित सरस्वती गार्डन में संत रामपाल महाराज के अनुयाई का एक दिवसीय जिला स्तरीय सत्संग समागम आयोजित किया गया, जिसमें ग्वालियर, डबरा, मुरार घाटीगांव चीनोर आदि क्षेत्र से सेकंडों अनुयाई शामिल हुए। सत्संग में एलईडी के माध्यम से महाराज जी के प्रवचनों को सुना प्रवचन में उन्होंने बताया कि कलियुग में कबीर नाम से परमात्मा आए थे उन्होंने। सत्संग में अनुयाई ने बुराइयों त्यागने का संकल्प लिया, सत्संग शिविर में शिष्टाचार और अनुशासन देखने को मिला, काफी लोगों ने नामदीक्षा ली इस मौके पर ज्ञान गंगा सहित साहित्य वितरण किया गया।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag