-
हमारे पन्ना प्रमुख ने पार्टी को गली से दिल्ली तक का मार्ग प्रशस्त किया- जयदेव शर्मा
घनश्याम बाबा
डबरा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। बूथ सशक्तिकरण अभियान 2 के तहत भाजपा के जिला उपाध्यक्ष की जयदेव शर्मा द्वारा बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की कामकाजी बैठक में ग्राम रेंहट के देव दुर्लभ कार्यकर्ताओं के मध्य पन्ना हमको से चर्चा के दौरान यह कहा गया कि भारतीय जनता पार्टी को गली से लेकर दिल्ली तक राज कराने वाले हमारे पन्ना प्रमुख ही प्रत्येक गली के दरवाजे पर अपना समय निस्वार्थ भाव से देते रहते हैं ऐसे दुर्लभ कार्यकर्ताओं को मैं हृदय से नमन करता हूंँ।बूथ विस्तारक अभियान 2 आज मोहना मंडल के रहट शक्ति केंद्र के बूथ क्रमांक 41 पर पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता अजय कुमार बाथम के आवास पर “प्रधानमंत्री आवास योजना“ अंतर्गत एवं उज्जवला योजना के तहत प्राप्त गैस चूल्हे पर बहन राधा अजय बाथम द्वारा किसान सम्मान निधि योजना के हितग्राही अजय बाथम के खेत से उगाए गए अन्न से पकाया गया स्वादिष्ट भोजन किया तदोपरांत हमारी बहना योजना का फार्म भरवाया। मुख्य रूप से जिला कार्यालय मंत्री डॉ. दिनेश भार्गव, पूर्व मंडल महामंत्री गुड्डू शर्मा, राजेश शर्मा बूथ अध्यक्ष, पंकज पांडेय महामंत्री, हाकिम सिंह बीएलए-2, नरेन्द्र शर्मा लाभार्थी प्रमुख, बृजेश गुर्जर आई. टी. प्रमुख, अंकित पाराशर व्हॉट्सएप्प प्रमुख, प्रियंका व्यास महिला प्रमुख, मयंक जैन युवा प्रमुख, प्रताप गुर्जर सामाजिक संपर्क प्रभारी, अमित शर्मा मतदाता प्रभारी, अजय वाथम 6 कार्यक्रमों का प्रभारी बनाया गया।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!