- सीएम शिंदे अपने सांसदों-विधायकों के साथ जाएंगे अयोध्या, तारीख तय

सीएम शिंदे अपने सांसदों-विधायकों के साथ जाएंगे अयोध्या, तारीख तय

मुंबई। आगामी 6 अप्रैल को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अपने समर्थक सांसदों और विधायकों के साथ अयोध्या जाएंगे. राज्य में सत्ता हस्तांतरण के बाद शिंदे गुट अपने लिए बेहद अहम स्थान रखने वाले गुवाहाटी दौरे पर गया था. यह दौरा कामाख्या देवी के दर्शन के लिए और मन्नत पूरी होने के बाद उनके प्रति आभार व्यक्त करने के लिए किया गया था. इस दौरे में शिंदे की शिवसेना के विधायकों और सांसदों के परिवार के सदस्य भी शामिल थे. अब शिंदे की सेना के विधायक और सांसद अयोध्या दौरे के लिए जाने की तैयारी में जुट गए हैं. इस बारे में तारीख की जानकारी भी सामने आ गई. शिंदे की शिवसेना के सांसद और विधायक 6 अप्रैल को भगवान राम के दर्शन के लिए महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश में स्थित अयोध्या की यात्रा करेंगे. बता दें कि जनवरी महीने में अयोध्या के महंत शशिकांत दास महाराज, शत्रुघन दास महाराज और छविराम दास महाराज ने मुंबई आकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से भेंट की थी और उन्हें अयोध्या की यात्रा के लिए आमंत्रित किया था. सीएम शिंदे ने उनके निमंत्रण को तभी विनम्रतापूर्वक स्वीकार कर लिया था. बस तिथि की घोषणा नहीं हुई थी. अब जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक अयोध्या दौरे के लिए छह अप्रैल की तिथि तय हुई है.

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag