बेंगलुरु। भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अपनी कमर के इलाज के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) पहुंच गए हैं। अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में दर्द उठा था जिसके लिए उन्हें डॉक्टरों ने सर्जरी की सलाह दी थी पर इसमें उन्हें लंबे समय तक खेल से दूरे रहना होगा। वहीं अय्यर सात जून से होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के साथ ही विश्वकप भी खेलना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने सर्जरी की जगह पर एनसीए में वैकल्पिक इलाज कराने का फैसला किया है।
अय्यर को पहले एक इंजेक्शन दिया जाएगा। उसके बाद ही एनसीए का स्टाफ अकादमी में उनके रहने की अवधि पर फैसला करेगा। भारतीय टीम को इंग्लैंड के ओवल मैदान पर होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से खेलना है। वहीं अगर अय्यर सर्जरी करवाते हैं तो वह कम से कम छह महीने के लिये क्रिकेट से दूर हो जायेंगे पर वह ऐसा नहीं चाहते। इस मामले में पेश एक रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने एनसीए अधिकारियों और विशेषज्ञ डॉक्टर से मुलाकात की है। सर्जर स्थगित करने को लेकर सभी एकमत हैं। वह विशेषज्ञ की सलाह पर ही काम कर रहे हैं। अय्यर दर्द के कारण ही आईपीएल के 16वें सत्र से भी बाहर हैं।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!