- भिंड (डायरी)

भिंड (डायरी)

 पांच आंगनबाडी कार्यकर्ता/सहायिकाओं सेवा समाप्त
भिण्ड । जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास अब्दुल गफ्फार ने पांच आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका द्वारा राज्य शासन द्वारा संचालित योजनाऐं यथा लाडली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मात्र बंदना योजना एवं लाडली बहना अभियान जैसे महत्वपूर्ण योजनाओं में लापरवाही, उदासीनताकारित किये जाने पर प्रथम दृष्टिया दोषी पाये जाने एवं सौपें गये पदीय दायित्वों के निर्वहनों में घोर लापरवाही बरतने तथा निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति ना करने एवं वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशो का पालन ना करने के कारण बाल विकास परियोजना रौन आनंगबाडी केन्द्र बसंतपुरा की आंगनबाडी कार्यकर्ता श्रीमती पिंकी दौहरे, आंगनबाडी सहायिका श्रीमती रूबी सिंह, आंगनबाडी केन्द्र पचौखरा की आंगनबाडी कार्यकर्ता श्रीमती मुरली देवी, बाल विकास परियोजना मेहगांव सेक्टर सायना आंगनबाडी केन्द्र तुलसीपुरा की आंगनबाडी सहायिका श्रीमती निशा चौहान एवं सेक्टर रठियापुरा आंगनबाडी केन्द्र सीताराम की लावन-04 की आंगनबाडी कार्यकर्ता श्रीमती रेखा गुर्जर की सेवाऐं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी है।

कलेक्टर ने लाड़ली बहना योजना में प्रगति कम पाए जाने पर मानहड़ सचिव भूपेन्द्र एवं अजनौधा सचिव धर्मजीत को निलंबित करने के दिए निर्देश
भिण्ड । कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत जनपद मेहगांव के ग्राम मानहड़ एवं ग्राम अजनौधा में आयोजित कैम्प का निरीक्षण कर 23 से 60 वर्ष की महिलाओं की समग्र ई-केवाईसी एवं फॉर्म भरने के कार्य का अवलोकन कर प्रगति के संबंध में जानकारी ली।  
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान कैम्प व्यवस्थित न पाए जाने, कार्य में लापरवाही एवं कार्य संतुष्टिपूर्वक प्रगति से कम पाए जाने पर ग्राम पंचायत मानहड़ सचिव भूपेन्द्र सिंह एवं ग्राम पंचायत अजनौधा सचिव धर्मजीत शर्मा को निलंबित करने निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम मेहगांव वरुण अवस्थी, महिला बाल विकास अधिकारी अब्दुल गफ्फार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


कलेक्टर ने मानहड़ सरपंच को धारा 40 में हटाने दिया नोटिस
भिण्ड । सरपंच मानहड़ के द्वारा लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन में रुचि न लेने, शासन की महत्वपूर्ण योजना का ग्राम में प्रचार प्रसार ना पाय जाने पर कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने सरपंच को धारा 40 में हटाने दिया नोटिस।

जिले के शासकीय उचित मूल्य की दुकान के समस्त प्रबंधक/ विक्रेता पात्र हितग्राहियों की ई-केवाईसी करें, अन्यथा होगी कार्यवाही
भिण्ड । जिला आपूर्ति अधिकारी ने जिले के समस्त शासकीय उचित मूल्य की दुकान के प्रबंधक एवं विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना अन्तर्गत दुकान पर संचालित पात्र हितग्राहियों के ई-केवाईसी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पूर्व में कई बार निर्देशित किये जाने के बावजूद भी आज दिनांक तक ई-केवाईसी नहीं की गई है। जिले में अभी तक मात्र 49 प्रतिशत पात्र हितग्राहियों की ई-केवायसी की गई है।
वर्तमान में मुख्यमंत्री जी अति महत्वपूर्ण योजना लाडली बहना योजना में भी पात्र हितग्राहियों के ई-केवाईसी किये जाने है। इसके संबंध में पूर्व में भी निर्देशित किया जा चुका है। परन्तु आपके द्वारा पात्र हितग्राहियों की ई-केवाईसी किये जाने में रूचि नहीं ली है। आपको पुन: निर्देशित किये जाता है कि दुकान संलग्न समस्त पात्र हितग्राहियों की ई-केवाईसी किये जाना सुनिश्चित करें तथा पात्र हितग्राहियों में से महिलाओं की ई-केवाईसी प्राथमिकता से करें। आपकी ई-केवाईसी की प्रति घण्टे की मॉनीटरिंग एईपीडीएस पोर्टल से की जा रही है जो भी जिस दुकान पर भी ई-केवाईसी नहीं किये जाएंगे उन दुकानों के प्रबंधक / विक्रेताओं पर कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी।

पूर्व विधायक शुक्ला का जन्मदिन भाजपा कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में फल वितरण कर सेवा दिवस के रुप में मनाया
गोरमी। पूर्व विधायक राकेश शुक्ला का जन्मदिन भारतीय जनता पार्टी मंडल गोरमी के कार्यकर्ताओं ने नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों को फल वितरण कर सेवा दिवस के रुप में मनाया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला मंत्री राजकुमार जैन मंडल अध्यक्ष सुभाष थापक रमेश शुक्ला आलोक शुक्ला विशेष रूप से मौजूद थे इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष सुभाष थापक ने कहा की राजनीति में रहते हुए भी पूर्व विधायक राकेश शुक्ला का जीवन हमेशा गरीब असहाय एवं जरूरतमंद की सेवा में समर्पित रहा है ऐसे राजनेता का हम सब कार्यकर्ता आज जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मना रहे हैं हमें इसकी खुशी है हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि वह दीर्घायु हो और इसी तरह शोषित पीड़ित मानवता की सेवा करते रहें। अंत में आभार प्रकट युवा नेता दिनेश यादव ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से पार्टी के बरिष्ठ नेता दलवीर सिंह तोमर गोकुल सिंह परमार पटेल यादव जय सिंह गुर्जर सुमेर यादव मंडल महामंत्री निर्मल आर्य मनीष अग्रवाल प्रेम प्रताप नरवरिया सोनू यादव रमेश शुक्ला नाथूराम शर्मा राहुल थोकदार बल्लू पांडेय डॉ चुन्नीलाल कर्ण संता सिंह  सरपंच राहुल राजौरिया विधिराम कटारे मोनू पुरोहित रज्जन भदौरिया मुकेश थापक राहुल कटारे सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।



विक्रम वुलन कंपनी में मृतक की पत्नी को 7 लाख सहायता राशि मिलेगी, प्रबंधक एवं परिजनों के बीच समझौता
भिण्ड। उद्योग क्षेत्र मालनपुर की उद्योग इकाई विक्रम बुलन में एक कर्मचारी की 31 मार्च 2023 शुक्रवार को कैंटीन से खाना खाकर पानी पी कर वापस जाते समय पैर फिसल जाने से हुई मौत गोहद से पी एम कराने के बाद परिजन एवं सहयोगी ने विक्रम बुलन कंपनी के गेट पर गत रात्रि 7:30 पर मृतक के परिवार को राहत राशि मुआवजा प्रदान कराने हेतु शब को रख दिया प्रबंधकों तो पूर्व में ही अभास हो गया था इस लिए स्थानीय पुलिस थाना मालनपुर को सुरक्षा हेतु बुला लिया था मृतक के भाई अल्पेश सिंह यादव ने बताया मेरे भाई जो इस दुनिया में नहीं  रहे है दिनेश सिंह जो एक किराए के मकान में रहकर इस कंपनी में 20 से 25 साल से काम कर कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था उसके तीन बच्चे हैं पत्नी भावना  यादव बड़ी लड़की तननो यादव उम्र 14 वर्ष छोटी पुत्री रागिनी यादव 10 वर्ष एवं 9 माह का 1 पुत्र था उसके परिवार के भरण-पोषण के लिए कंपनी की तरफ से सहायता राशि दिलाई जाए भाई इस कंपनी में 25 साल के लगभग कंपनी का कमचारी था इस विक्रम बुलन कंपनी के गेट पर शब को रखें रात्रि के 12 बजे चुके थे प्रबंधक और परिजनों के साथ आए यूनियन पदाधिकारियों ने 30 लाख की सहायता राशि की मांग थी प्रबंधक ने 5 लाख की राशि कंपनी की तरफ से देने धारी स्वीकार किया जिस पर परिजन राजी नहीं हुए कर्मचारी एकता के नारे लगते रहे थे उसके देर रात्रि गोहद एस डी एम शुभम शर्मा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सौरभ कुमार कंपनी में पहुंचे के बाद  सबकी रजामंदी से 7 लाख रुपए जो 7 दिन के अंदर खाते में या चेक द्वारा देने का लिखित पत्र देकर वादा किया कि एवं अन्य सुविधाएं जो नियमों से बनेगी वह भी देने का आश्वासन दिया जब मृतक के परिजनों का आक्रोश शांत हुआ देर रात्रि शवको परिजन कंपनी के गेट से अपने गांव ले गए।


 

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संयोजक डॉक्टर नितेश शर्मा आज भिंड प्रवास पर
- स्वर्गीय श्याम बिहारी शर्मा की स्मृति में आयोजित निशुल्क नेत्र शिविर का करेंगे उद्घाटन
भिण्ड। भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉक्टर नितेश शर्मा 2 अप्रैल को भिंड प्रवास पर आ रहे है । स्वर्गीय शिक्षक श्याम बिहारी शर्मा की पुण्य तिथि में निशुल्क नेत्र शिविर मैं सामिल होकर उद्घाटन करेगे । इसके पश्चात वह जिला बीजेपी कार्यालय पीडब्ल्यूडी कॉलोनी पर समय दोपहर 200 प्रकोष्ठ की की बैठक लेंगे । शाम 5 बजे तदुपरांत जिले के शिक्षको से संवाद करेगे । भाजपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नरवरिया विशेष रूप से शामिल होंगे। यह जानकारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनीष शर्मा ने दी।


दंदरौआ धाम में मेले की तैयारियों को लेकर बैठक
भिण्ड। जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम परिसर में एक से छह अप्रैल तक खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के संबंध में श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर महंत श्री रामदास महाराज के सानिध्य एवं क्षेत्रीय विधायक एवं राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया की अध्यक्षता में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं सभी विभागों के प्रमुख अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें मेले में बाहर से आने वाले श्रृद्धालुओं के लिए बिजली, पानी, रोड पार्किंग, स्वास्थ्य सेवाएं और मेहगांव नगर परिषद द्वारा साफ-सफाई की व्यवस्था सहित अन्य विषयों पर चर्चा हुई।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से लगातार मन्दिर में अलाउंसमेंट चलता रहेगा, मेले में खोया-पाया केन्द्र रखा जाएगा। दुकानें मन्दिर परिसर के बाहर लगाई जाएंगी, श्रद्धालुओं को दर्शन कराए जाने एवं पुलिसकर्मियों को मन्दिर परिसर एवं आस-पास के इलाके में तैनात किए जाने के निर्देश दिए। एसडीएम मेहगांव वरुण अवस्थी ने कहा कि मेले में एक फायर ब्रिगेड एवं एक एंबुलेंस और मन्दिर परिसर के बाहर एक 108 वाहन सहित एक डॉक्टर की टीम रहेगी। मेले में पानी की व्यवस्था के लिए 40 टैंकर लगाए जाएंगे, साथ ही मेले में बिजली ना जाने के लिए निर्देश दिए। एसडीओपी गोहद सौरभ कुमार, एसडीओपी मेहगांव आरकेएस राठौर को यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने और पार्किंग के निर्देश दिए। दंदरौआ मन्दिर परिसर के मुख्य गेट से बैरीगेट्स लगाकर श्रृद्धालुओं को व्यवस्थित दर्शन कराने के भी निर्देश दिए।
इस मौके पर केपी सिंह भदौरिया, रामवरन पुजारी, रामहरी शर्मा एडवोकेट, जलज त्रिपाठी, नरसी दद्दा, दर्शन सिंह लंबरदार, मौ थाना प्रभारी उदयभान सिंह यादव, सौरव यादव सहित अनेक लोग मौजूद रहे।



दो सचिवों को 7 दिवस के वेतन काटने का निर्देश
भिण्ड। डिप्टी कलेक्टर पराग जैन ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत जनपद भिण्ड के ग्राम स्योंडा में आयोजित कैम्प का निरीक्षण कर 23 से 60 वर्ष की महिलाओं की समग्र ई-केवाईसी एवं फॉर्म भरने के कार्य का अवलोकन कर प्रगति के संबंध में जानकारी ली।
डिप्टी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भिण्ड ने सचिव सुरेश सिंह कुशवाह एवं अतुल प्रताप सिंह कुशवाह का 07 दिवस का वेतन काटने निर्देश दिए डिप्टी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भिण्ड पराग जैन ने निर्देशों के अनुरूप समय-सीमा में कार्य संपादित न करने एवं वरिष्ठालय के आदेशों की निरन्तर अवहेलना करने पर सुरेश सिंह कुशवाह सचिव ग्राम पंचायत भगवासी एवं अतुल प्रताप सिंह कुशवाह सचिव ग्राम पंचायत ककहरा का 07 दिवस का वेतन काटने निर्देश दिए। डिप्टी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भिण्ड ने पत्र जारी कर कहा है कि लाड़ली बहना योजनान्तर्गत ग्राम पंचायतों में प्रति दिवस कैम्प का आयोजन किया जाकर 50 आवेदन ऑनलाईन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था, निरीक्षण के दौरान सुरेश सिंह कुशवाह सचिव ग्राम पंचायत भगवासी एवं ग्राम पंचायत कनावर में उक्त कार्य हेतु अतुल प्रताप सिंह कुशवाह, सचिव ग्राम पंचायत ककहरा (अनुलग्न जनपद पंचायत भिण्ड) कार्य स्थल पर उपस्थित नहीं पाये गये एंव उनके द्वारा कैम्प का आयोजन नहीं किया गया तथा आवेदन ऑनलाईन फीडिंग कार्य नहीं किया जा रहा था स्पष्ट है कि पदस्थ दोनों सचिवों के द्वारा दिये जा रहे निर्देशों के अनुरूप कार्य संपादित न करते हुये वरिष्ठालय के आदेशों की निरन्तर अवहेलना की जा रही है। आदेशों की अवहेलना एंव समय-सीमा में कार्य संपादित न किये जाने से संबधित का 07 दिवस का वेतन तत्काल प्रभाव से काटा जाता है। संबंधित के माह मार्च 2023 के वेतन से 07 दिवस का वेतन काट कर वेतन का भुगतान किया जावे।

एसडीएम ने सचिव को किया निलंबित
भिण्ड। लहार एसडीएम ने आज शासन की महत्वाकंक्षी लाड़ली बहना योजना के निरीक्षण के दौरान मौके से नदारद ग्राम पंचायत लिलवारी के पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया है। लहार एसडीएम आरए प्रजापति ने लाड़ली बहना योजना अंतर्गत जनपद लहार की ग्राम पंचायत लिलवारी में आयोजित कैंप का निरीक्षण कर 23 से 60 वर्ष की महिलाओं की समग्र ई-केवाईसी एवं फॉर्म भरने के कार्य का जायजा लिया। यहां काम की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान लाड़ली बहना योजना के लिए बनाया गया दल मौके पर मिला, ग्राम पंचायत सचिव रामनिवास शर्मा अनुपस्थित थे। स्थानीय ग्राम वासियों के द्वारा बताया गया कि वह कई महीनों से ग्राम पंचायत में अनुपस्थित हैं। जिसके बाद लहार एसडीएम ने ग्राम पंचायत लिलवारी सचिव रामनिवास शर्मा को मौके पर निलंबित करने निर्देश दिए।
इनका कहना है:
इस मामले में लहार एसडीएम आरए प्रजापति का कहना है कि लाड़ली बहना योजना में किसी भी प्रकार की लापरबाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही करने वालों पर सख्ती से कार्यवाही जाएगी।


डॉ हेडगेवार जन्मजात देशभक्त एवं अद्भुत संगठन शिल्पी थे : अतुल रमेश पाठक
भिण्ड। आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार की जयंती पर उनको याद करके श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि डॉ हेडगेवार जी जन्मजात देशभक्त एवं अद्भुत संगठन शिल्पी थे।
युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पाठक ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ हेडगेवार का जन्म नागपुर में एक निर्धन परिवार में हुआ था। वह बचपन से ही क्रांतिकारी प्रवृत्ति के थे। उनके मन में देशभक्ति किस कदर कूट-कूट कर भरी थी, इसका पता कई घटनाओं से चलता है। 8 वर्ष की आयु में उनकी देशभक्ति की पहली झलक मिली, जब उन्होंने इंगलैंड की रानी विक्टोरिया के शासन के 60 वर्ष होने पर बांटी गई मिठाई न खाकर कूड़े में फैंक दी थी। स्कूली जीवन में ही छत्रपति शिवाजी महाराज की जीवनी पढ़कर उनके मन में ब्रिटिश शासन के खिलाफ विचारों के बीज पड़ चुके थे। नागपुर के सीताबर्डी किले पर ब्रिटिश शासन का प्रतीक 'यूनियन जैकÓ फहराता देख बालक केशव और उनके दोस्तों का आत्मसम्मान आहत होता था। उन्होंने फैसला किया कि सख्त पहरे में रहने वाले किले तक सुरंग बनाई जाए और उस रास्ते से जाकर किले से ब्रिटिश झंडा हटा दिया जाए।  
युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पाठक ने बताया कि डॉ हेडगेवार और उनके दोस्त एक वेदशाला में पढ़ते थे। योजना के अनुरूप पढ़ाई के कमरे में बच्चों ने कुदाल-फावड़े से सुरंग खोदने का काम शुरू कर दिया। कमरे को अक्सर बंद देखकर उनके शिक्षक नानाजी वझे को शंका हुई। जब वह कमरे में गए तो वहां एक तरफ गड्ढा खुदा हुआ था और दूसरी तरफ मिट्टी का ढेर लगा था। उन्होंने बच्चों को इस योजना को अंजाम देने से रोक दिया। जब उनके स्कूल में अंग्रेज इंस्पैक्टर निरीक्षण के लिए आए तो उन्होंने कुछ सहपाठियों के साथ 'वन्दे मातरमÓ के जयघोष से उसका स्वागत किया। इस पर केशव को स्कूल से निकाल दिया गया। तब इन्होंने मैट्रिक तक अपनी पढ़ाई पूना के नैशनल स्कूल में पूरी की।
1910 में जब डॉक्टरी की पढ़ाई के लिए कोलकाता गए तो वहां देश की नामी क्रांतिकारी संस्था अनुशीलन समिति से जुड़ गए। 1915 में नागपुर लौटने पर वह कांग्रेस में सक्रिय हो गए और बढ़-चढ़ कर स्वतंत्रता आंदोलन में हिस्सा लिया। 1921 में असहयोग आन्दोलन में सत्याग्रह कर गिरफ्तारी दी और उन्हें एक वर्ष की जेल हुई। नमक कानून विरोधी आन्दोलन में भी उन्होंने भाग लिया, जिसमें उन्हें 9 माह की कैद हुई। 28 सितम्बर, 1925 को विजयदशमी के दिन उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शुरुआत की और उसे देश के प्रमुख संगठन का रूप दिया। अंतत 21 जून, 1940 को इनकी आत्मा अनंत में विलीन हो गई। नागपुर के रेशम बाग में इनके अंतिम संस्कार स्थल पर इनका प्रेरणादायक स्मृति मंदिर बना है।



अवैध हथियार तस्कर गिरफ्तार, 9 पिस्टल, 8 मैगजीन, 4 जिंदा राउण्ड बरामद
भिण्ड। महानिरीक्षक सुशान्त कुमार सक्सेना चम्बल जोन के द्वारा अवैध हथियारों के धरपकड हेतु चलाये गये अभियान में शैलेन्द्र सिंह चौहान पुलिस अधीक्षक जिला भिण्ड के निर्देशन थाना सिटी कोतवाली निरीक्षक शिव सिंह यादव व उनकी टीम द्वारा की कार्यवाही गई। विगत शुक्रवार को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति एमजेएस ग्राउण्ड के पास नई निर्माणाधीन तहसील के पीछे अवैध हथियार बेचने के लिये मोटरसायकिल पर खड़ा है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली शिवसिंह यादव द्वारा उनि0 अतुल सिंह भदौरिया के नेत्रत्व में टीम गठित कर मौके पर रवाना की गई टीम के द्वारा आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा जिसकी तलाशी लेने पर 32 बोर की 9 पिस्टल, 8 मैग्जीन 4 जिन्दा राउण्ड मिले जिन्हें मौके पर जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी के विरूद्ध थाना हाजा पर अपराध क्र. 105/23 धारा 25 (1) (ए), 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी की पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ जारी है।
संयुक्त टीम जिसके द्वारा कार्यवाही की गई निरीक्षक शिव सिंह यादव, उनि0 अतुल भदोरिया, सउनि0 रघुवीर सिंह, प्रआर0 597 सतेन्द्र भदौरिया, प्रआर0 331 जितेन्द्र यादव, प्रआर0 527 रमाकांत शर्मा, प्रआर0 883 दीपक सिकरवार, आर0 309 अभिषेक यादव, आर0 1373 दीपक राजावत, आर0 603 रवि जादौन, आर0 1355 मोहित यादव, आर0 176 राहुल राजावत, आर0 89 राहुल सिकरवार, आर0 833 अमन प्रताप सिंह राजावत, आर0 800 सुनील गर्ग, की सराहनीय भूमिका रही।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag