-
गांव-गांव चलो, घर घर चलो भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा पहुंच रही है हरगांव
डबरा(बेजोड रत्न)। भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा पूरे मध्यप्रदेश में गांव-गांव चलो घर-घर चलो अभियान के तहत भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ग्वालियर ग्रामीण जिला अध्यक्ष गिर्राज धाकड़ के मार्गदर्शन में पूरे ग्वालियर ग्रामीण जिले में अभियान चलाया जा रहा है इसी के तारतम्य में सामाजिक सम्मेलन, गोष्ठियों महापुरुषों की जयंतियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत ग्राम बडेरा, प्रेमपुर में हमीर सिंह पटेल प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा उपस्थित हुए साथ में गिर्राज धाकड़ जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा ग्वालियर ग्रामीण, शैलेन्द्र गुर्जर जिला महामंत्री, विवेक रावत जिला उपाध्यक्ष, उपेंद्र यादव जिला उपाध्यक्ष, जिला मंत्री उदयभान रावत, मुकेश पटेल जिला मंत्री, भूपेंद्र गुर्जर मंडल अध्यक्ष आँतरी।
इसी तारतम्य में ग्राम पारसेन महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती का आयोजन किया जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर प्रहलाद भारती अध्यक्ष पाठ्यपुस्तक निगम मप्र. एवं अध्यक्षता गिर्राज धाकड़ जिलाध्यक्ष ग्वालियर ग्रामीण साथ मे शैलेंद्र गुर्जर जिला महामंत्री, विवेक सिंह रावत जिला उपाध्यक्ष, उपेंद्र यादव जिला उपाध्यक्ष, लायक यादव जिला मंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा ग्वालियर ग्रामीण उपस्थित रहे, श्री भारती ने महात्मा ज्योतिबा फुले के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ज्योतिबा फुले जी ने गरीब,दलित,कमजोर,अछूत के लिए कार्य किया शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान ज्योतिबा फुले जी का रहा है। इस दौरान कार्यक्रम का आभार विजय घुरैया अध्यक्ष मंडल बेरजा ग्वालियर ग्रामीण ने किया मंच संचालन मंडल महामंत्री द्वारा किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों ग्रामीण जनों और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!