- रक्त दान करने से किसी भी इंसान का जीवन बचाना सबसे बडा धर्म- कॉन्फैडरेसन अध्यक्ष जयेंद्र सिंह राणा

रक्त दान करने से किसी भी इंसान का जीवन बचाना सबसे बडा धर्म- कॉन्फैडरेसन अध्यक्ष जयेंद्र सिंह राणा


नवनियुक्त कॉनफैडरेसन कोर्डिनेटर केवट द्वारा पैरामिलिट्री जवानों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
डबरा  (बेजोड रत्न ब्यूरो)। खून की एक बूंद इंसान को जीवन देती है जिस व्यक्ति को मौत से बचाने के लिए खून की एक बूंद कितनी कीमती होती है यह तो वहीं व्यक्ति जानता है। जिसका मरीज खून के बगैर जिंदगी और मौत के बीच जिंदगी की लडाई लड रहा है। रक्त दान इस दुनिया में सबसे बडा दान माना गया है इसलिए इंसान को रक्त दान करने से पूर्व बिल्कुल नहीं सोचना चाहिए। जो व्यक्ति मरते हुए व्यक्ति को रक्त दान करता है वह दुनिया का सबसे बडा इंसान है कि उसके रक्त से किसी व्यक्ति का जीवन बच गया है। उक्त उद्गार डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर पैरा मिलिट्री जवानों ने यादव धर्मशाला में रक्त दान के समय उपस्थित लोगों के बीच कॉन्फैडरेसन अध्यक्ष जयेंद्र सिंह राणा ने व्यक्त किए।
किसी भी इंसान का जीवन बचाना सबसे बडा पुण्य है....... 
कॉन्फैडरेसन अध्यक्ष जयेंद्र सिंह राणा ने कहा कई बार सडक हादसों में इंसान गंभीर रूप से घायल हो जाता है, परिवार के लोग घायल इंसान के पास नहीं होते और घायल की स्थिति गंभीर होने पर उसे रक्त की आवश्यकता है। ऐसी स्थिति में जो हम और आपके द्वारा रक्तदान किया जाता है, वह रक्त ऐसे घायलों को जीवन देने में लगाया जाता है। इसलिए इंसान को अपने जीवन में 4 से 5 बार रक्तदान करना चाहिए, हालांकि उन्होनें कहा लोगों में भ्रांतियां है कि रक्तदान करने से शरीर कमजोर हो जाता है लेकिन ऐसा कहीं कुछ नहीं है। रक्तदान करने से इंसान के अंदर नई स्फूर्ति आती है नया रक्त बनता है और नया होसला इंसान के अंदर पैदा होता है।
बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के जन्मदिन के उपलक्ष्य में पैरा मिलिट्री जवानों द्वारा स्थानीय यादव धर्मशाला दतिया मेडिकल कॉलेज के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कॉन्फैडरेसन अध्यक्ष जयेंद्र सिंह राणा ने कहा कि पैरामिलिट्री फोर्स के जवान सड़क, संसद से लेकर सरहदों की चाक चैबंद चैकीदारी के अलावा रक्तदान भी कर रहे हैं जोकि राष्ट्र के लिए गौरव की बात है। इस मौके पर गन्नोर पानीपत से पधारे बलबीर सिंह व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शीला देवी विरांंगना का सम्मान किया जिंहोने हरियाणा के सैकड़ों गांवों में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अलख जगाने का काम कर रहे हैं साथ ही अध्यक्ष द्वारा बलबीर सिंह को हरियाणा राज्य का कार्डिनेटर पद का नियुक्ति पत्र दिया गया। जिला दतिया में इस तरह के रक्तदान शिविर आयोजन के लिए नवनियुक्त अध्यक्ष महेश केवट व उनके टीम के अथक प्रयासों का समस्त पैरामिलिट्री परिवार ऋणी हैं। 
रक्तदान के समय यह लोग रहे मौजूद.......
इस विशेष अवसर पर कॉनफैडरेसन महासचिव रणबीर सिंह व कोषाध्यक्ष वीएस कदम दिल्ली के अलावा तारादत्त शर्मा कॉर्डिनेटर उत्तराखंड, सुरेंद्र सिंह यादव जिला सैनिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष, बुध सिंह यादव ज्वाइंट सेक्रेटरी मध्य प्रदेश के अलावा जिला दतिया के शंकर सिंह यादव, कालीचरण, मोहर सिंह, घनश्याम आदि की मोजुदगी रही। पैरामिलिट्री परिवारों व जवानों द्वारा ब्लड डोनेशन शिविर में रक्तदान कर भागीदारी निभाई।
इनका कहना......
हमारे जीवन का सबसे बडा कर्तव्य है कि समय-समय पर रक्तदान कर रक्त की यूनिटें ऐसे अस्पतालों को उपलब्ध कराई जाएं, जहां ज्यादा से ज्यादा गंभीर रूप से घायल लोग अस्पताल में पहुंचते है और रक्त के अभाव में लोगों की जो मौतें होती है, ऐसे लोगों को रक्त दान करके बचाना हमारे जीवन का सबसे बडा कर्तव्य है। 
अध्यक्ष जयेंद्र सिंह राणा (कॉन्फैडरेसन)

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag