- दिल्ली में सियासी हलचल तेज 17 अप्रैल को एक दिवसीय विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया

दिल्ली में सियासी हलचल तेज 17 अप्रैल को एक दिवसीय विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया

नई दिल्ली। विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र बुलाया गया है। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने यह विशेष सत्र ऐसे समय में बुलाया है, जब शुक्रवार को सीएम अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने कथित आबकारी नीति घोटाला मामले में 16 अप्रैल को तलब किया है। इधर, दिल्ली में कथित आबकारी नीति में घोटाले में पूछताछ के लिए सीबीआई के नोटिस के बाद सियासत एक बार फिर गर्मा गई है। आम आदमी पार्टी ने सीबीआई के केजरीवाल भेजे समन को बीजेपी और केंद्र की साजिश बताया है। मालूम हो कि सीबीआई रविवार को 11 बजे अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करेगी। वहीं केजरीवाल ने भी शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए ईडी और सीबीआई पर कई गंभीर आरोप लगाए। दिल्ली सीएम ने दावा करते हुए कहा कि हम झूठी गवाही देने और अदालतों में झूठे सबूत पेश करने के लिए सीबीआई और ईडी के अधिकारियों के खिलाफ उचित मामला दर्ज करेंगे।


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag