-
सीबीआई ने की 9 घंटे तक पूछताछ ये केस फर्जी 56 सवाल पूछे गए: अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली । शराब घोटाले मामले पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने अरविंद केजरीवाल से करीब 9 घंटे की पूछताछ की। लंबी पूछताछ के बाद अरविंद केजरीवाल रविवार रात 8:34 मिनटर पर सीबीआई हेडक्वार्टर से बाहर निकले। अरविंद केजरीवाल को लेने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता सीबीआई हेडक्वार्टर पहुंचे हुए थे। सुबह 11:15 बजे से शराब घोटाले मामले पर सीबीआई अरविंद केजरीवाल से लगातार पूछताछ कर रही थी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सीबीआई हेडक्वार्टर से सीधा सिविल लाइंस स्थित अपने घर पहुंचे। इसके बाद उन्हों मीडिया से बात की। सीबीआई ने क्या-क्या पूछा? इस पर केजरीवाल ने कहा कि एजेंसी ने 2020 से लेकर अभी तक तकरीबन 56 सवाल पूछे। शुरुआत से लेकर अब तक सीबीआई ने सब कुछ पूछ डाला। साथ ही केजरीवाल ने कहा कि ये पूरा केस फर्जी है। उनके पास कुछ नहीं है। कोई सबूत नहीं है। हम कट्टर ईमानदार की पार्टी के लोग हैं। कहा कि कल सदन होगा। जरूर होगा। सदन तो ऐसे ही बुलाते हैं। इसलिए मैं चाहता हूं कि उपराज्यपाल थोड़ा सा संविधान पढ़ लें कोई ऐसा सलाहकार रख लें जो कानून और संविधान की अच्छी जानकारी रखता हो। वहीं दूसरी ओर पार्टी के कई बड़े नेताओं को दिल्ली पुलिस ने नजफगढ़ एरिया से रिहा कर दिया। इस दौरान आप नेता संजय सिंह ने गृहमंत्री और पीएम मोदी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। इससे पहले केजरीवाल ने वीडियो जारी करते हुए खुद को गिरफ्तार किए जाने की आशंका जताई थी। केजरीवाल द्वारा यह वीडियो रविवार सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर जारी किया गया था। इस वीडियो में उन्होंने दावा किया था हो सकता है कि बीजेपी ने सीबाआई को गिरफ्तार करने का आदेश दिया हो।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!