- पुलिस की बड़ी लापरवाही, भारतीय वायुसेना स्टेशन के पास झुग्गियों में रहने वालों का नहीं हुआ सत्यापन

पुलिस की बड़ी लापरवाही, भारतीय वायुसेना स्टेशन के पास झुग्गियों में रहने वालों का नहीं हुआ सत्यापन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री आवास से कुछ ही दूरी पर स्थित वायुसेना स्टेशन की दीवार के साथ बसी झुग्गियों में कौन लोग रहते हैं यह पुलिस को भी नहीं पता। लोक कल्याण मार्ग जैसे अतिसुरक्षित क्षेत्र में ऐसी लापरवाही बेहद खतरनाक है। यहां अनधिकृत निर्माण की शिकायत भी वायुसेना ने जिला प्रशासन से की है। पीएम आवास क्षेत्र की बात सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने इसे हटाने के लिए मंगलवार को जिला टास्क फोर्स की बैठक बुला ली है। अतिसुरक्षित क्षेत्र में सरकारी जमीन पर बसी झुग्गियों में बिजली पानी और सड़क की सुविधा भी स्थानीय निकाय दे रहा है। करीब 300 परिवार का ठिकाना बनी इन झुग्गियों में काफी संख्या में लोग किराये पर रहते हैं लेकिन पुलिस को यह नहीं पता कि यहां किराये पर कौन लोग रहते हैं कहां से आए हैं और क्या काम करते हैं। ऐसी लापरवाही बड़े खतरे को राष्ट्रीय राजधानी में यह तय है कि किराये पर रहने वालों का स्थानीय थाने से पुलिस सत्यापन जरूरी है। लेकिन कई बार घटना हो जाने के बाद पता चलता है कि पुलिस सत्यापन कराया ही नहीं गया। वायुसेना स्टेशन की चाहरदीवारी से सटी झुग्गियों में भी ऐसा ही है और पुलिस ने भी नियमित सत्यापन की जहमत नहीं उठाई।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag