- अतीक-अशरफ हत्याकांड की अब होगी त्रिस्तरीय जांच, दो एसआईटी गठित

अतीक-अशरफ हत्याकांड की अब होगी त्रिस्तरीय जांच, दो एसआईटी गठित

प्रयागराज। कभी आतंक का पर्याय रहे माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या की जांच के लिए दो विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित की गई हैं। पहली एसआईटी का गठन डीजीपी आरके विश्वकर्मा ने किया है। जबकि दूसरी प्रयागराज कमिश्नर रमित शर्मा ने बनाई है। इससे पहले, रविवार को सरकार ने न्यायिक आयोग का गठन किया था। यानी, अब इस बहुचर्चित दोहरे हत्याकाण्ड की त्रिस्तरीय जांच होगी। 
डीजीपी आरके विश्वकर्मा द्वारा गठित एसआईटी की अध्यक्षता प्रयागराज जोन के एडीजी भानु भास्कर करेंगे। उनके साथ कमिश्नर प्रयागराज और एफएसएल डायरेक्टर को शामिल किया गया है। वहीं प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने तीन सदस्यीय एसआईटी गठित की है। इसमें प्रयागराज के एडीसीपी क्राइम सतीश चंद्र, एसीपी सत्येंद्र प्रसाद तिवारी और इंस्पेक्टर क्राइम ब्रांच ओमप्रकाश को शामिल किया गया है। याद रहे कि इससे पहले सरकार ने शनिवार की रात को ही तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग गठित कर दिया था। यह आयोग दो महीने के अंदर हत्याकांड की जांच करके शासन को रिपोर्ट सौंपेगा। हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस अरविंद कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में आयोग काम करेगा। इसमें रिटायर्ड डीजीपी सुबेश सिंह और रिटायर्ड जिला जज बृजेश कुमार सोनी को शामिल किया गया है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag