- स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा बैठक में अनुपस्थित 7 कर्मचारियों को जारी किए नोटिस

स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा बैठक में अनुपस्थित 7 कर्मचारियों को जारी किए नोटिस

डबरा (बेजोड रत्न)। जिला एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष शर्मा के निर्देश पर बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में शासन स्तर से चलाई जा रही स्वास्थ्य उन्मुखीकरण की योजनाओं का धरातल पर सही क्रियान्वयन हो रहा है या नहीं जिसकी मासिक रिपोर्ट तैयार करने हेतु समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिस में अनुपस्थित रहे 7 कर्मचारियों को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर विकास खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक खरे द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए शासन स्तर से कई योजनाएं संचालित की गई है जिनका लाभ हर हाल में आमजन को मिल सके ऐसी व्यवस्थाएं गर्मी के मौसम को देखते हुए पूरे ब्लॉक भर में बनाकर चलें, यह बात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य उन्मुखीकरण की योजनाओं की समीक्षा बैठक करते हुए जिले से आए डीएचओ वन डॉक्टर आरके राजोरिया ने कही। साथ ही शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के लक्ष्य की निर्धारित लक्ष्य अनुसार पूर्ति करने के निर्देश दिए। वही बैठक में मौजूद डीएचओ टू डॉ हेमशंकर शर्मा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ आर के गुप्ता, स्वास्थ्य विभाग जिला मीडिया एवं सीएचसी भितरवार नोडल अधिकारी आईपी निवारिया, एनआरसी के जिला अधिकारी डॉ मोनिका यादव, जिला मलेरिया कोऑर्डिनेटर एवं भितरवार विकास खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक खरे आदि उपस्थित अधिकारियों के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित टीकाकरण, मातृ स्वास्थ्य सेवाओं के तहत एएनसी रजिस्ट्रेशन, एनसी चेकअप, डीएनसी, परिवार नियोजन, आरसीएच की गतिविधियों साहित्य संचालित योजनाओं के निर्धारित सूचकांक की प्रगति रिपोर्ट इत्यादि की समीक्षा करते हुए बैठक में उपस्थित सभी हेल्थ वैलनेस सेंटर के सी एच ओ और एएनएम को निर्धारित लक्ष्य को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। 
धात्री माताओं को नवजात बच्चों को 6 माह तक मां का दूध पिलाने के संबंध में जागरूक करें.....
इस दौरान उपस्थित जिले के अधिकारियों के द्वारा हिदायत दी गई कि इस समय भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में मच्छर जनित बीमारियां भी उत्पन्न हो रही है ऐसे में लोगों को बीमारियों से बचने के लिए जागरूक करें, जो लोग बीमार हैं उनकी रक्त पट्टिका में बनाएं और ग्रामीणों को ग्रामीण क्षेत्र के सेंटर पर ही समुचित इलाज की सुविधा उपलब्ध कराएं। संस्थागत प्रसव को बढ़ाने के लिए निरंतर गर्भवती महिलाओं के रूटीन चेकअप और टीकाकरण पर विशेष ध्यान दें, धात्री माताओं को नवजात बच्चों को 6 माह तक मां का दूध पिलाने के संबंध में जागरूक करें एवं जो बच्चे कम भजन के उम्र के अनुसार दिखाई दे रहे हैं उन्हें तत्काल एनआरसी में भर्ती कराएं। जन्मजात विकृति और अस्थाई और संचारी रोग से पीड़ित बच्चों की जांच पड़ताल करें और उन्हें भी समुचित उपचार दिलाएं इसके अलावा शासन द्वारा संस्थागत प्रसव सहित अन्य योजनाओं के माध्यम से जो हितग्राही मूलक लाभ प्रदान स्वास्थ्य सेवाओं के साथ दिए जाते हैं उस लाभ से कोई भी हितग्राही वंचित ना रहे।
लक्ष्य अनुसार कार्य न मिलने पर कुछ स्वास्थ्य कर्मचारियों को फटकार लगाई गई......... 
इस दौरान आयोजित समीक्षा बैठक में ग्वालियर शहर में निरंतर बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए ग्रामीण अंचल में भी कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश और तैयारियों के संबंध में जानकारी दी गई। वही बैठक में लक्ष्य अनुसार कार्य न मिलने पर कुछ स्वास्थ्य कर्मचारियों को फटकार लगाई गई तो अच्छा कार्य करने वालों की प्रशंसा भी की गई। वहीं बैठक में अनुपस्थित रहने वाले कुछ सी एच ओ एवं कुछ एएनएम सहित सात लोगों को खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा बैठक की सूचना होने के बाद भी अनुपस्थित रहने के चलते कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।
इनका कहना...........
सीएचसी पर जिले के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समीक्षा बैठक ली गई थी, जिसकी सूचना सभी सब हेल्थ सेंटर पर तैनात मैदानी अमले को दी गई थी लेकिन बैठक में 7 कर्मचारी अनुपस्थित थे जिन्हें नोटिस जारी किए गए हैं और 3 दिन में संतोषजनक जवाब न मिलने की स्थिति में दंडात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव जिले के लिए भेजा जाएगा।
डॉ. अशोक खरे प्रमुख चिकित्सा अधिकारी विकासखंड भितरवार 

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag