- आंगनबाडी केन्द्र के संचालन का समय प्रात:8 बजे से 12 बजे तक

आंगनबाडी केन्द्र के संचालन का समय प्रात:8 बजे से 12 बजे तक

भिण्ड । वर्तमान में भीषण गर्मी एवं मौसम के तापमान में हुई वृद्वि के कारण आंगनबाडी केन्द्र के ब'चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर डॉ सतीष कुमार एस ने आंगनबाडी केन्द्र के संचालन का समय प्रात:8 बजे से दोपहर 12 बजे तक आंषिक परिवर्तन किया है।
कलेक्टर डॉ सतीष कुमार एस ने आदेश जारी कर कहा कि आंगनबाडी केन्द्र खोलने का समय प्रात:8 बजे से, ब'चों के नाश्ता का समय प्रात:9 बजे, ब'चों के भोजन का समय प्रात:10 बजे, ब'चों की आंगनबाडी केन्द्र से छुट्टी दोपहर 12 बजे की जाएगी। दोपहर 12 बजे से अपरान्ह & बजे तक आंगनबाडी कार्यकर्ता द्वारा गृह भेंट, अभिलेखों का संधारण एवं अन्य गतिविधियां पूर्ववत: रहेगी। उक्तादेष &0 अप्रैल 202& तक प्रभावशील रहेगा।
 
नशा मुक्ति सप्ताह अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
भिण्ड । मध्यप्रदेष राÓय विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर तथा श्रीमती सुरभि मिश्रा, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भिण्ड के आदेशानुसार एवं हिमांशु कौशल जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भिण्ड के मार्गदर्शन में विशेष जागरूकता सप्ताह अंतर्गत बालकों के लिए मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं योजना 2015 के अंतर्गत ब'चों के कानूनी अधिकारों तथा नशा मुक्ति के संबंध में बालगृह अटेर रोड, भिण्ड में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।  
  उक्त षिविर में मुख्य रूप से उपस्थित दिनेश कुमार खटीक पंचम अपर जिला न्यायाधीश, भिण्ड ने नालसा की बालकों के लिए मैंत्रीपूर्ण विधिक सेवाऐं योजना, 2015 तथा नशा पीड़ितों के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015 एवं 18 अप्रैल से 24 अप्रैल तक चलाए जा रहे विशेष नशा मुक्ति सप्ताह के कार्यक्रम के अंतर्गत उपस्थित ब'चों को जानकारी देते हुए बताया कि नालसा नशा पीड़ितों के लिए विधिक सेवा योजना में योजना का लक्ष्य विशेष इकाइयों की स्थापना ड्रग दुरूपयोग के पीड़ितों के परिवारों को जागरूक करना एवं नशा मुक्ति केंद्रों के साथ समन्वय आदि बारें में विस्तार से जानकारी दी शिविर में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नशा न सिर्फ समाज के लिए घातक है, बल्कि उस व्यक्ति और उस परिवार के लिए भी घातक है, जो उससे प्रभावित होता है। इसलिए नशे से दूर रहना सभी के लिए आवश्यक है।उक्त कार्यक्रम में उपस्थित सौरभ कुमार दुबे, जिला विधिक सहायता अधिकारी, भिण्ड द्वारा बताया गया कि सभी ब'चों को नशे से दूर रहना चाहिए तथा ऐसे किसी पदार्थ का सेवन न करें जिससे नशा होता है तथा ऐसे व्यक्तियों के साथ भी न रहे जो नशा करते है। इस प्रकार अपने मौलिक कर्तव्यों का पालन करते हुए वे समाज व देश के जिम्मेदार नागरिक होने की भूमिका निभा सके। उक्त अवसर पर श्रीमती निधि चौबे अधीक्षक बाल गृह, जितेन्द्र शर्मा पीएलव्ही भिण्ड तथा बाल गृह का स्टॉफ उपस्थित रहा।


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag