-
सी.एम.एस. प्रधानाचार्या ‘महिला एचीवर अवार्ड’ से सम्मानित
लखनऊ । सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (प्रथम कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती शिवानी सिंह को ‘महिला एचीवर अवार्ड’ से सम्मानित किया है। श्रीमती शिवानी सिंह को यह अवार्ड उनकी नेतृत्व क्षमता एवं शैक्षिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु प्रदान किया गया है। इसाबेला थोबर्न डिग्री कालेज के 137वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित भव्य सम्मान समारोह में श्रीमती शिवानी सिंह को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाजा गया। श्रीमती शिवानी सिंह ने आई.टी. कालेज स्नातक की शिक्षा पूरी करने के उपरान्त शैक्षिक क्षेत्र में सतत् सक्रिय हैं एवं समग्रता से परिपूर्ण उद्देश्यपूर्ण शिक्षा पद्धति के विकास में महती भूमिका निभा रही हैं। आप शैक्षिक क्षेत्र में ‘टीचिंग-लर्निंग’ के उच्चस्तरीय मानक स्थापित करने हेतु विशेष रूप से जानी जाती है। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इस उपलब्धि हेतु श्रीमती शिवानी सिंह को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।सी.एम.एस. शिक्षकों की लगन व कर्तव्यनिष्ठा के बलबूते ही विद्यालय दिन प्रतिदिन नये कीर्तिमान गढ़ रहा है तथापि सी.एम.एस. शिक्षकों ने विद्यालय के 64 वर्षीय शैक्षिक सफर में कई आयाम स्थापित किए हैं जिस पर सिर्फ लखनऊवासियों को ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश व देश को गर्व है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!