- गिरीश शर्मा ‘आदित्य’ को कल कोलकाता में मिलेगा जीवन गौरव सम्मान -

गिरीश शर्मा ‘आदित्य’ को कल कोलकाता में मिलेगा जीवन गौरव सम्मान -

इन्दौर । कोलकाता के प्रसिद्ध हल्दीराम वैंकेट हॉल में 28 से 30 अप्रैल तक आयोजित कोलकाता क्वाईन एक्सपो -2023 में देश-विदेश के मुद्रा संग्राहकों एवं विद्वानों का सम्मान भी किया जाएगा। एक्सपो के आयोजक शैलेनचंद्र घोष ने बताया कि इस कार्यक्रम से होने वाली आय से थैलेसीमिया एवं एड्स की रोकथाम के लिए काम कर रहे संगठनों को आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाएगा। घोष ने बताया कि 28 अप्रैल को देश के जिन मुद्रा महारथियों को जीवन गौरव सम्मान देने का निर्णय लिया गया है, उनमें इन्दौर के प्रख्यात मुद्रा शास्त्री गिरीश शर्मा आदित्य, कोलकाता के मुद्रा एवं बैंक नोट विशेषज्ञ बसंत राठी तथा बैंगलुरू के प्रसिद्ध मरुधर आक्शन के राजेश मारू भी शामिल हैं। कार्यक्रम में कोलकाता मुद्रा परिषद के आध्यक्ष स्वर्णकुमार दास मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।   

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag