- एम्‍स दिल्‍ली ने मरीजों के लिए लांच किया नया ऐप BARICARE, कैसे करेगा काम, जानें

नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान दिल्‍ली में देश के कोने-कोने से मरीज इलाज कराने आते हैं। हालांकि सर्जरी आदि इलाज के बाद भी लंबे समय तक नियमित देखभाल के लिए अस्‍पताल मरीजों को बार-बार बुलाता है लेकिन कई बार जानकारी न मिलने के चलते मरीज आ ही नहीं पाते। हालांकि अब गंभीर बेरिएट्रिक सर्जरी करा चुके मरीजों को परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्‍हें घर बैठे ही इलाज और फॉलोअप से संबंधित जानकारियां मिलेंगी। एम्‍स दिल्‍ली में एक मजबूत बेरिएट्रिक सर्जरी प्रोग्राम चलाया जा रहा है। जिसके तहत डिपार्टमेंट ऑफ सर्जिकल डिसिप्लिंस में 14 साल के अंदर इस प्रकार की करीब 1300 सर्जरी की जा चुकी हैं। हालांकि सर्जरी का बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए मरीज को जीवनभर फॉलोअप और नियमित देखभाल की जरूरत पड़ती है। इसके लिए विभाग भी नियमित बैठकें करता है। फिलहाल विभाग ने एक एप्लिकेशन भी लांच किया है। डिपार्टमेंट ऑफ सर्जिकल डिसिप्लिंस के प्रोफेसर संदीप अग्रवाल की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि हाल ही में हुई पेशेंट्स सपोर्ट ग्रुप मीटिंग में बेरिकेयर नाम से एक ऐप लांच किया गया है। यह ऐप मरीजों को नोटिफिकेशन सिस्‍टम से रेगुलर फॉलोअप की जानकारी देने के साथ ही महत्‍वपूर्ण जानकारियां भी देता है। इसके अलावा पेशेंट्स सपोर्ट मीटिंग में मोटापे को लेकर भी चर्चा की गई। जिसकी वजह से करीब 13 प्रकार के कैंसर होते हैं। इस विषय पर रिसर्च की जरूरत बताई गई। साथ ही बेरिएट्रिक सर्जरी पर जारी बुकलेट में सर्जरी के बाद क्‍या करें, क्‍या न करें के अलावा मरीजों के लिए डायट प्‍लान आदि की जानकारी दी गई।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag