-
जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश पाने 189 छात्रों ने दी परीक्षा
डबरा (बेजोड रत्न)। जवाहर नवोदय विद्यालयों में प्रवेश केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित चयन परीक्षा के आधार पर दिया जाता है। इसी के चलते कक्षा पांचवी में अध्ययनरत छात्र जो जवाहर नवोदय विद्यालय में अध्ययन करना चाहते हैं उनके लिए शनिवार को भितरवार के दो परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई जिसमें दर्ज 239 छात्रों में से 189 छात्र परीक्षा में शामिल हुए और 50 छात्र अनुपस्थित रहे।
जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2023 के संबंध में जानकारी देते हुए विकास खंड शिक्षा अधिकारी एलआर जर्मन ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के माध्यम से कक्षा पांचवी में अध्ययनरत ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली बच्चे जवाहर नवोदय विद्यालय में दाखिले के लिए इस परीक्षा में शामिल किए जाते हैं और उनकी प्रतिस्पर्धा की यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ एवं लिखित रूप में आयोजित कराई जाती है। इसी के चलते उक्त परीक्षा का आयोजन दो परीक्षा केंद्रों पर किया गया जिसमें नगर के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पर स्कूल प्राचार्य डॉ उदयवीर शर्मा के मार्गदर्शन में परीक्षा आयोजित की गई जिसमें उक्त परीक्षा केंद्र पर दर्ज 121 छात्रों में से 24 छात्र अनुपस्थित रहे जिसके चलते 97 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया।इसी प्रकार नगर के शासकीय कन्या हाई स्कूल पर प्राचार्य भीमसेन वर्मा के मार्गदर्शन में परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें कुल दर्ज 118 छात्रों में से 26 छात्र अनुपस्थित रहे इस प्रकार 92 छात्र ही परीक्षा में शामिल हुए। जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा को शांतिपूर्ण और किसी भी भेदभाव के संपन्न कराने के लिए परीक्षा में आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ विशेष शिक्षकों की भी तैनाती की गई थी। इस दौरान दोनों ही परीक्षा केंद्रों पर कुल दर्ज 239 छात्रों में से 50 छात्र अनुपस्थित रहे जिनमें से 189 छात्र ही परीक्षा में शामिल हो सके।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!