नई दिल्ली। अब दिल्ली नगर निगम में कार्यरत कर्मचारियों को वेतन और पेंशन के लिए किसी भी प्रकार का धरना प्रदर्शन नहीं करना पड़ेगा क्योंकि अब समय पर उनका पेंशन और वेतन मिलेगा। मंगलवार को दिल्ली सरकार द्वारा एमसीडी के लिए 773 करोड़ रुपए की पहली किस्त को जारी कर दिया गया है। यह उन कर्मचारियों के लिए बेहद राहत की बात है क्योंकि महीने भर के मेहनत और कामकाज के बाद एमसीडी कर्मचारियों को अपने मासिक वेतन के लिए अभी तक संघर्ष करना पड़ता रहा है। अब दिल्ली सरकार द्वारा समय पर एमसीडी को पहली किस्त जारी कर दी है जिससे उन्हें समय पर सैलरी और पेंशन मिल जाएगी । शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने एमसीडी को 773 करोड़ रुपए की पहली किस्त जारी कर दी है। पहले की तरह विलंब से नहीं बल्कि एमसीडी के सफाई कर्मचारी पैरामेडिकल स्टाफ डॉक्टर व एमसीडी के सभी कर्मचारियों को समय पर सैलरी और पेंशन मिलेगा। इससे पहले एमसीडी कर्मचारियों को महीनों तक अपने सैलरी और पेंशन के लिए इंतजार करना पड़ता था। एमसीडी में आप के सत्ता में आने से अब उन्हें धरना प्रदर्शन करने से पूरी तरह निजात मिल गई है। एमसीडी कर्मचारी समय पर सैलरी मिलने की वजह से वह अपने निजी कार्य और जिम्मेदारियों को अच्छी तरह निभा पाएंगे। इससे पहले दिल्ली के अस्पताल व अन्य प्रोजेक्ट का स्वयं निरीक्षण करने वाले सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली में चल रहे विकास कार्य को समय पर पूरा करने का दिशा निर्देश दिया है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!