- शादी का झांसा देकर नवयुवक ने किशोरी का किया अपहरण

शादी का झांसा देकर नवयुवक ने किशोरी का किया अपहरण

पुलिस ने किशोरी को किया दस्तयाब, आरोपी की तलाश शुरू

डबरा (बेजोड़ रत्न ब्यूरो)। पिछोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत छत्तरपुर गांव से जो 16 वर्षीय किशोरी 1 मई की रात्रि 9 बजकर 20 मिनिट पर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी उस किशोरी को पुलिस ने मुखविर की सूचना पर दस्तयाब कर लिया है। किशोरी का मेडीकल परीक्षण कराया जा रहा है और आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है। हालांकि पुलिस ने उक्त मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 363 का अपराध पंजीबद्ध किया है। मेडीकल परीक्षण के बाद दुष्कर्म की धाराओं का इजाफा हो सकता है यह अभी जांच का विषय है।पुलिस सूत्रों के अनुसार पिछोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत छत्तरपुर गांव निवासी एक 35 वर्षीय युवक ने थाने पहुंचकर थाना प्रभारी केडी सिंह को शिकायत दर्ज कराई कि एक मई की रात्रि 9ः20 बजे उसकी 16 वर्षीय किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। परिजनों ने किशोरी की बहुत जगह तलाश शुरू की लेकिन कोई भी सफलता नहीं मिली थी जिसको लेकर पुलिस ने अज्ञात नवयुवक के खिलाफ किशोरी के लापता होने को लेकर पीडित पिता की शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर लिया था। उसी दिन से पुलिस आरोपी और किशोरी की तलाश में जुटी हुई थी जो सफलता किशोरी के रूप में पुलिस को मिली, अब पुलिस किशोरी का मेडीकल परीक्षण करा रही है। मेडीकल परीक्षण के बाद उक्त मामला और भी मोड ले सकता है, फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

इनका कहना.......

       1 मई की रात्रि एक किशोरी अचानक लापता हो गई थी, जिस किशोरी को पुलिस ने दस्तयाब कर लिया है, आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है जिसमें अतिशीघ्र सफलता मिलेगी।

 केडी सिंह थाना प्रभारी पिछोर


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag