- नए वोटर्स को साधने एमपी आएंगे कन्हैया कुमार

18 मई को खरगोन जिले में आयोजित किया गया है युवा संवाद कार्यक्रम
भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार प्रदेश दौरे पर आने वाले हैं. चुनावी साल में कन्हैया कुमार कांग्रेस के चुनावी प्रचार को गति देने वाले हैं. युवा संवाद कार्यक्रम में शामिल होकर नए वोटर्स और युवा वोटर्स से संवाद करेंगे. बीजेपी के बाद अब कांग्रेस युवा संवाद करवा रही है. कन्हैया कुमार के दौरे पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि इसका मतलब यह है कि कांग्रेस के लोग युवाओं को नहीं जोड़ पाए. अब बाहर से आकर कन्हैया कुमार क्या युवाओं को जोड़ पाएंगे?
दरअसल 18 मई को खरगोन जिले में युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित होना है. कांग्रेस के पूर्व मंत्री सचिन यादव युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. युवा संवाद कार्यक्रम के जरिये नए मतदताओं को कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति बताएंगी. इसी कार्यक्रम में युवा संवाद कार्यक्रम में शामिल होकर नए वोटर्स और युवा वोटर्स से संवाद करेंगे. नए मतदाताओं को लुभाने की कोशिश की जाएगी.
कन्हैया कुमार के एमपी आने पर कन्हैया कुमार के दौरे पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि इसका मतलब यह है कि कांग्रेस के लोग युवाओं को नहीं जोड़ पाए. अब बाहर से आकर कन्हैया कुमार क्या युवाओं को जोड़ पाएंगे ?

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag