- मध्‍य प्रदेश में तैयार होगी पर्यावरण संरक्षक युवा फौज, 2100 युवाओं को किया जाएगा प्रशिक्षित

भोपाल। जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग से जूझते विश्व के लिए मध्य प्रदेश बेहतर कार्य करने जा रहा है। लाइफ स्टाइल फार एन्वायरमेंट में 2100 युवाओं को लाइफ वालंटियर के रूप में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। युवाओं को जागरूक करने के साथ पर्यावरण के क्षेत्र में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए यूथ फार लाइफ कार्यक्रम में प्रदेश के प्रत्येक जिले में लाइफ वालंटियर्स (स्वयंसेवी) का चयन कर उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा। नीति आयोग द्वारा जारी मिशन संबंधी मार्गदर्शिका के अनुसार सात विषय- ऊर्जा की बचत एवं नवकरणीय ऊर्जा का उपयोग, जल की बचत एवं संरक्षण, सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को हतोत्साहित करना, घरेलू कचरे में कमी लाना (स्वच्छता संबंधी कार्य), स्वस्थ जीवन-शैली को अपनाना, सतत एवं शाश्वत भोजन पद्धति को बढ़ावा देना और ई-वेस्ट का उचित निष्पादन को शामिल किया गया है। एप्को द्वारा प्रदेश के प्रत्येक जिले से प्राप्त आवेदनों की जिलेवार सूची संबंधित जिला कलेक्टर को भेजी जाएगी। जिला कलेक्टर योग्य आवेदकों का चयन कर चयन सूची कार्यपालन संचालक, एप्को को भेजेंगे।आनलाइन आवेदनों के अतिरिक्त जिला कलेक्टर अपने जिले के ऐसे युवाओं, जो पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं, को भी अपने स्व-विवेक से नामांकित कर सकेंगे। प्रत्येक जिले से अधिकतम 35 लाइफ वालंटियर चयनित किए जाएंगे। जिला स्तर पर चयन में इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि यथासंभव शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र तथा महिला-पुरुष प्रतिभागियों का संतुलन बना रहे।उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ग्लास्गो में हुए जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (काप-26) में पर्यावरण-संरक्षण और जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निपटने के लिए जीवन-शैली में बदलाव के प्रमुख समाधानों के रूप में मिशन लाइफ का प्रस्ताव रखा था। इसके बाद संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव की उपस्थिति में गुजरात के केवड़िया से मिशन लाइफ की ग्लोबल लांचिंग की गई।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag