- गर्मी बढ़ते ही मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में पानी का संकट गहराया: रानी अग्रवाल

भोपाल।  मध्य प्रदेश में पारा चढ़ने के साथ ही प्रदेश में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। प्रदेश के कई इलाकों में जलसंकट को लेकर आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में सालों से भाजपा की सरकार है लेकिन भाजपा सरकारें प्रदेश में लोगों को पानी जैसी मूलभूत बुनियादी सुविधा ही नहीं मुहैया करा पाई तो इस सरकार से जनता और क्या उम्मीद करे।आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने आगे कहा कि भाजपा सरकार हर कार्यक्रम को इवेंट बनाती हैं। भीड़ जुटाकर हर छोटे काम की पब्लिसिटी ऐसे की जाती है जैसे आम आदमी की जिंदगी बदलने वाली हो लेकिन हकीकत ये है कि 20 साल के भाजपा के शासन में कुछ भी धरातल पर नही हुआ। सारे वादे और दावे हवा हवाई है। आज प्रदेश के लोग पीने के पानी के तरस रहे हैं।
आप की प्रदेश अध्यक्ष और सिंगरौली महापौर रानी अग्रवाल ने कहा कि सरकार की नल-जल योजना पूरी तरह से फेल हो गई है। लोगों को पानी मिलना तो दूर योजना का काम भी पूरा नहीं हो पाया है। गांवों में पानी के पुराने स्रोत हैंडपंप और कुएं हैं लेकिन गिरते जल स्तर के कारण न तो कुएं में पानी बचा है और न ही हैंडपंप पानी दे रहे हैं।
मई का महीना आधा ही बीता है और पानी की किल्लत के कारण प्रदेश में लोग परेशान हैं। जरा अंदाजा लगाइए कि आने वाले दिनों में प्रदेश में क्या हालात होंगे। सरकार के बड़े-बड़े वादों और दावों की पोल शुरुआती गर्मी में खुल गई है। ग्रामीण इलाके तो छोड़िए भोपाल और इंदौर जैसे बड़े शहरों में पानी का संकट गहराने लगा है। दमोह के हटा विकासखंड के बिजौरी गांव में लोग पीने के पानी के संकट से जूझ रहे हैं। करीब 1 हजार ग्रामीण कई किलोमीटर दूर खेतों में बने कुओं से पानी लाने को मजबूर हैं। ऐसे ही हालात तेंदूखेड़ा विकासखंड के गांवों में हैं। कई गांवों के लोग गर्मी में अपने जानवरों के साथ दूसरे गांवों में पलायन कर जाते हैं और बारिश के मौसम में फिर से अपने गांव लौट आते हैं। दमोह के गांव तो केवल बानगी हैं लेकिन पानी की समस्या पूरे प्रदेश में बनी हुई है। विंध्य,बुंदेलखंड,चंबल ज्यादातर इलाकों के जिलों में पानी की किल्लत है।
आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने सरकार से मांग की है कि अभी मई का महीना है लेकिन आने वाले दिनों में हालात और विकराल होंगे। ऐसे में प्रशासन और सरकार को वक्त रहते लोगों को पीने का पानी मुहैया कराना चाहिए। बड़े-बड़े वादे और घोषणाओं से लोगों की जिंदगी नहीं चलती है। कम से कम बुनियादी सुविधाएं तो लोगों को मुहैया होनी चाहिए। अगर आने वाले दिनों में लोगों की पानी की समस्या दूर नहीं हुई तो आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में आम जनता के साथ सड़कों पर उतरेगी!


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag