ग्वालियर भारतीय जैन मिलन क्षेत्रीय क्रमांक 2 के अंतर्गत जैन मिलन युवा नेमिनाथ शाखा दाना ओली के तत्वाधान में 11 से 17 मई तक सात दिवसीय चल रहे जैन बाल संस्कार शिक्षण व योग शिविर के छठवें दिन आज मंगलवार को दाना ओली स्थित श्री दिगंबर खंडेलवाल नया जैन मदिर में जैन धर्म की परीक्षा में लिखित परीक्षा में सभी उम्र के 300 शिविर्थी बालक, बालिकाओ और महिलाओ ने बडे उत्साव के साथ लिखित जैन धर्म की प्रश्नों की परीक्षा के माध्यम से जैन धर्म के सिद्धांतों के प्रति उनके ज्ञान को परीक्षा के माध्यम से परखा गया।
जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन ने बताया कि जैन मिलन युवा नेमिनाथ शाखा की ओर से गत दिनों से चल रहे शिविर मे जैन धर्म तथा संस्कारों की शिक्षा विधिवत विद्वान विजय जैन, शुद्धात्म जैन, पवन जैन, मंजू जैन व अनुपेक्षा जैन विद्धानगणो द्वारा परीक्षा में 3 साल से 6 साल तक छोटे छोटे बच्चो ने मुखिता शब्दो से णमोकार मंत्र, 24 तीर्थंकारो के नाम और चिंह सुनााए। 8 साल के से उपर के युवा और बालिकाओ ने भाग 1,2, के प्रश्नों के लिखिता परीक्ष दी। महिला व पुरुषों वर्ग प्रौढ छहढाला की लिखित परीक्षा उत्सव पूर्वक दी गई।
*शाम को शिविर में बच्चों ने गाए धार्मिक भजन, हुई प्रतियोगिता*
शाम को शिविर में बच्चों के लिए भजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने संगीतमय भजनों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गई। जिसमे भजनों के निर्णायक के रूप में अमर जैन (अध्यक्ष माँ जिनवाणी सुरक्षा समिति एवं देवेन्द जैन (संगीतकार) मौजूद थे। शिविर के निर्देशक रवि जैन, संस्था के अध्यक्ष पारस जैन, सयोजक प्रियांशु जैन, मंत्री मयंक जैन, संजीव जैन टिंकू, ऋषभ जैन रितिक जैन, कुणाल जैन आदि अतिथियों का माला दुपट्टा उड़ाकर सम्मानित किया।
*आज निकलेगी अहिंसा, पर्यावरण रैली, होगा शिविर का समापन।*
जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन आदर्श कलम ने बताया कि जैन बाल संस्कार व योग शिविर में सात दिवासिय शिविर का समापन आज 17 मई बुधवार अहिंसा, जल संरक्षक व पर्यावरण रैली निकलने के साथ ही शिविर के मुख्य अतिथियों द्वारा परीक्षा में श्रेंष्ठ अंक प्राप्त करने वाले बच्चो को पुरूस्कार देकर सम्मानित साथ ही धार्मिक शिक्षा संस्कार देने वाले विद्वानगणो को स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित के साथ समापन होगा।