- गोविंदा की पत्नी बैग लेकर पहुंची मंदिर, पुजारी को देंगे नोटिस

मंदिर के गर्भगृह में बैग,झोला,पॉलीथिन आदि ले जाने पर प्रतिबंध
भोपाल। धार्मिक नगरी उज्जैन के ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में सोमवार को अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा बैग लेकर गर्भगृह में पहुंची थी। इसके बाद मंदिर प्रशासन ने पुजारी को नोटिस जारी करने निर्णय लिया है।मामले में मंदिर प्रशासन बुधवार को पं.रमण त्रिवेदी को नोटिस जारी करेगा। मंदिर के नियमानुसार गर्भगृह में बैग,झोला,पॉलीथिन आदि वस्तुएं ले जाने पर प्रतिबंध है। गर्भगृह, नंदी हाल निरीक्षक तथा जल द्वार पर तैनात गार्ड पर भी कार्रवाई होगी। महाकाल मंदिर की पूजन परंपरा में गर्भगृह में प्रवेश के लिए विशेष नियम है। कोई भी व्यक्ति बैग,झोला,शस्त्र, लाठी आदि प्रतिबंधित वस्तुएं लेकर प्रवेश नहीं कर सकता है। गर्भगृह में प्रवेश बंद रहने के दौरान पुरुषों को सोला तथा महिलाओं को साड़ी पहनना अनिवार्य है। नियमों का पालन कराने के लिए मंदिर समिति ने गर्भगृह व नंदी हाल निरीक्षक की नियुक्ति कर रखी है। कोई भी प्रतिबंधित वस्तुएं भीतर ना जाएं, इसके लिए विभिन्न द्वारों पर गार्ड तैनात रहते हैं। मंदिर के पुजारी व पुरोहितों का तो यह कर्तव्य है कि वे मंदिर की मर्यादा,पवित्रता तथा नियमों का अक्षरश: पालन करें तथा मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं से कराएं, लेकिन सोमवार को फिल्म अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा बैग लेकर न सिर्फ गर्भगृह में पहुंची, बल्की पूजन के दौरान कंधे पर बैग टांगे खड़ी रही। हालांकि इस दौरान उन्हें बैग के कारण असुविधा भी हुई। पं.रमण त्रिवेदी ने उन्हें पूजन कराया। सुनीता आहूजा के मंदिर आने से लेकर गर्भगृह में पूजन करने तक किसी भी गार्ड, कर्मचारी यहां तक की पं.रमण त्रिवेदी ने भी उन्हें नियमों की जानकारी नहीं दी। इस बारे में महाकालेश्वर मंदिर के प्रशासक संदीप कुमार सोनी का कहना है कि मंदिर की परंपरा, मर्यादा व पवित्रा का ध्यान रखने का सबसे अधिक दाईत्व पुजारी,पुरोहितों का है। कर्मचारी भी समान रूप से दोषी हैं। मैंने वीडियो फुटेज देखे हैं, उसके अनुसार पं.रमण त्रिवेदी को नोटिस जारी होगा। कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag