- ऊर्जा मंत्री का बेटा बनकर युवक ने किया अफसरों को फोन, धमकाकर डीपी भी रखवा दी

भोपाल। 12वीं पास युवक ऊर्जा मंत्री का बेटा बनकर बिजली कंपनी के अधिकारियों को फोन कर धमका रहा था। युवक ने अफसरों को धमकी देकर ही ट्रांसफार्मर भी रखवा लिया। यह मामला है प्रदेश के ग्वालियर जिले का। युवक कभी ट्रांसफार्मर रखवाने की बात कहता था तो कभी किसी अधिकारी को ट्रांसफर कराने के लिए प्रलोभन देता था। 


युवक ने घाटीगांव के एक गांव में डरा-धमकाकर ट्रांसफार्मर भी रखवा दिया। जब फोन पर बातचीत के लहजे से बिजली कंपनी के अफसरों को कुछ संदेह हुआ तब उन्होंने मंत्री से ही बात की। इसके बाद सच्चाई पता चली। क्राइम ब्रांच थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। 


ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बेटे रिपुदमन सिंह तोमर के नाम से पिछले कुछ दिनों से बिजली कंपनी के अलग-अलग अधिकारियों को फोन किए जा रहे थे। फोन करने वाले ने बिजली कंपनी के अधिकारियों पर काम करने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। एक अधिकारी से कहा- घाटीगांव के जखा गांव में बिजली के लिए लोग परेशान होते हैं, इसलिए ट्रांसफार्मर रखवाया जाए। 



यह भी जानिये ..............................

तंबाकू उत्पादों का इस्तेमाल करने वालों में 10वीं पास छात्रों की संख्या अधिक


वह अलग-अलग अधिकारियों के पास अलग-अलग काम के लिए फोन करता था। बिजली कंपनी के अधिकारी इसलिए भी भ्रम में पड़ गए क्योंकि ट्रू कालर पर नाम रिपुदमन उर्फ सागर नाम दर्शाता था। फोटो भी ऊर्जा मंत्री के बेटे का लगा था।क्राइम ब्रांच थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। 


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag