-
ज्वैलर्स की दुकान से युवती ने सोना चुराया, पकड़ी गयी तो निगल लिया, आगे जानें
गाजियाबाद। गाजियाबाद जिले में एक युवती ज्वैलर्स के दुकान गयी। वहां उसने दुकानदार से बाली दिखाने का कहा और दुकानदार की नजर इधर-उधर होते ही बाली चोरी करके मुंह में रख लीं। शक होने पर ज्वैलर ने उसे पकड़ लिया। जेल जाने के डर से युवती बाली को निगल गई। इसके बाद ज्वैलर ने आरोपी महिला को पुलिस के हवाले कर दिया। अब पुलिस बरामदगी को लेकर परेशान है। इसके लिए डॉक्टरों से बात कर बरामदगी की कोशिश कर रही है।
पुलिस के अनुसार लाल बाग कॉलोनी निवासी अक्षय वर्मा की मेन बाजार लोनी में ज्वैलर्स की दुकान है। वह अपनी दुकान पर बैठे थे। एक युवती उनकी दुकान आयी और सोने बाली देखने लगी। इसी दौरान महिला ने सोने की बाली को उठा कर मुंह में छुपा लिया। वो कुछ देर बैठी रही फिर अचानक उठकर जाने लगी। शक होने पर ज्वैलर ने गहने चेक किए। बाली कम होने पर ज्वैलर ने उसे रोका। युवती गुमराह करने लगी।
दुकान में मौजूद महिला से उसकी तलाशी कराई। तभी महिला बाली को निगल गई। ज्वैलर ने अन्य दुकानदारों को बुला लिया। इसके बाद दुकानदारों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया। एसीपी रजनीश कुमार उपाध्याय के अनुसार सोने की बाली कैसे बरामद की जाए, इसके लिए डॉक्टरों से बात की जा रही है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!