हथियारों की तस्करी करने से पहले अमायन पुलिस ने पकड़ा तस्कर, 15 हथियार, 10 जिंदा राउंड आरोपी से किये बरामद
-शशिकांत गोयल
भिण्ड। पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेसवर्ता के दौरान बुधवार दोपहर 1 बजे पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने पकड़ा गया अवैध हथियारों का जखीरा के मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अमायन थाना पुलिस को मुखबिर जरिए सूचना मिली थी कि ग्राम खैरोली मोड पर तस्कर अवैध हथियार लिए हुए खड़ा हुआ है और बिक्री के फिराक में है, पुलिस ने तुरंत आरोपी की घेराबंदी करते हुए दबोच लिया और जब उसके बेग की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक दर्जन से अधिक हथियार कुल 15 बरामद हुआ और 10 राउंड जप्त किये गये।

आरोपी को न्यायालय में पेश अन्य मामले के बारे में पूछताछ जारी है। एसपी ने आगे मामले में खुलासा करते हुए बताया कि कुछ अंर्तराज्जयी, अन्य जिलों से आरोपी के तार जुड़े होने की संभावना बतायी जा रही है आरोपी पर पूर्व में कई अपराध पंजीबद्ध बताया गया। इस दौरान एएसपी कमलेश खरपुसे, एसडीओपी राजेश राठौर, थाना प्रभारी सुनील सिकरवार उपस्थित रहे।एसपी ने बताया कि अमायन थाना अंतर्गत अवैध हथियारों की तस्करी करने वाला तस्कर पकड़ गया है। ये तस्कर जिले में हथियार तस्करी का काम करता है। थाना प्रभारी अमायन को मुखबिर द्वारा सूचना मिली 6 एवं 7 मई 23 की रात्रि में बिहारी चौहान ग्राम गोरई का अवैध हथियार की तस्करी करता है। वह ग्राम खैरोली मोड पर अवैध हथियार लिये खड़ा है, मुखविर द्वारा सूचना मिलने के बाद उप निरीक्षक सुनील सिकरवार थाना प्रभारी अमायन मय बल के मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचा तो बताये गये हुलिया का व्यक्ति द्वारा पुलिस बल को देखकर भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस बल की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा जिसने अपना नाम रामगोपाल उर्फ विहारी पुत्र अहिवरन सिंह चौहान उम्र 20 साल निवासी ग्राम गोरई थाना रौन का होना बताया, हाथ में लिये हुये प्लास्टिक के थैले एवं जामा तलाशी ली तो उसमें निम्नानुसार अवैध हथियार एवं एम्युनेशन मिला। जिसमें चार देशी पिस्टल, दो रिवाल्वर, एक 315 बोर की अधिया, सात 315 बोर के कट्टे, एक 12 बोर का कट्टा कुल 15 हथियार जप्त किए हैं। वहीं 315 बोर के राउण्ड दस राउण्ड, चार पिस्टल राउण्ड बरामद किए हैं।ये एम्युनेशन रामगोपाल उर्फ बिहारी पुत्र अहिवरन सिंह चौहान उम्र 20 साल निवासी ग्राम गोरई थाना रौन से जप्त होने पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना अमायन में धारा 25 (1-बी) (ए) 3,5,26,27 के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध किया। आरोपी ये हथियार एवं कारतूस को स्थानीय बदमाशों को बेचने के लिए लाया था। इस कारोबार में और कौन-कौन संलिप्त है तथा आरोपी यह कारोबार कब से कर रहा है तथा पूर्व में इसने किसे विक्रय किये गये है। इस संबंध में पूछताछ चल रही है।
तस्कर की पूर्व में रही है आपराधिक पृष्ठिभूमि :
अवैध हथियारों से फायर कर दहशत फैलाना, मादक पदार्थ की तस्करी एवं अपहरण जैसे संगीन अपराधों में संलिप्तता रही है। इस कार्यवाही में उ0नि.सुनील सिकरवार थाना प्रभारी अमायन एवं उनकी टीम सउनि कमलसिंह परमार, प्र0आर0 223 योगेश कुमार, प्र0आर0 131 अरूण बोहरे, आरक्षक 1343 मनोज कुमार, आरक्षक 1140 राजकुमार लोधी, आरक्षक 842 जगत सिंह भदौरिया, अरक्षक 342 जीतू यादव की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्य के लिये पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरूष्कृत करने की घोषणा की गई है।