- पूर्व मंत्री उमंग सिंघार ने हनुमानजी को बताया आदिवासी

पूर्व मंत्री उमंग सिंघार ने हनुमानजी को बताया आदिवासी

कांग्रेस नेता ने कहा- भगवान राम को आदिवासियों ने पहुंचाया लंका; किताबों में गलत लिखा

कांग्रेस नेता ने कहा- भगवान राम को आदिवासियों ने पहुंचाया लंका; किताबों में  गलत लिखा | Congress leader said- Tribals took Lord Ram to Lanka; books  written wrong - Dainik Bhaskar
भोपाल । पूर्व मंत्री और गंधवानी विधायक उमंग सिंघार ने कहा हनुमानजी आदिवासी थे। भगवान राम को लंका तक पहुंचाने वाले वानर नहीं, आदिवासी थे। किताबों में गलत लिख दिया है। हम सब आदिवासी भी हनुमानजी, बिरसा मुंडा और टंट्या मामा के वंशज हैं।

congress mla umanag singhar big statement told lord hanuman ji adivasi  tribal Leader ranjana baghel attack | कांग्रेस विधायक ने हनुमान जी को बताया  'आदिवासी', ट्राइबल लीडर ने कर दिया पलटवार |
कांग्रेस नेता उमंग सिंघार धार जिले के बाग में भगवान बिरसा मुंडा के शहादत दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश की भाजपा सरकार आदिवासी विरोधी सरकार है। मैं आदिवासी क्षेत्रों में बिजली, पानी, सड़क नहीं होने की बात करता हूं तो सरकार मेरे खिलाफ खड़ी हो जाती है। मैं आदिवासियों की लड़ाई लडऩे में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। सिंघार ने कहा- कुछ लोगों ने कहानियों में लिख दिया कि भगवान राम को लंका तक पहुंचाने वाली वानर सेना थी।

Hanumanji in MP Politics Umang Singhar Called Bajrangbali Is Tribal  Congress Give Support BJP Said It Is Insult | Hanumanji in MP Politics:  हनुमानजी पर आए बयान पर बवाल! पूर्व मंत्री ने

 वानर सेना नहीं थी, सब आदिवासी थे, जो जंगल में रहते थे। बेर खिलाने रामजी के लिए आ गए, लेकिन जब लंका की बात आई तो उसमें वानर सेना आ गई। आदिवासी गायब हो गए, जो कहानी लिखने वाले हैं वह घुमाते हैं। मैं तो कहता हूं कि हनुमानजी भी आदिवासी हैं। हम उनके वंशज हैं। गर्व से कहो हम आदिवासी हैं।

हनुमान जी की पूजा मंगलवार को ही क्यों होती है? जानें इसकी वजह और महत्व -  know why lord hanuman is worshiped on tuesday neer – News18 हिंदी
टांडा से बाग तक निकाली बाइक रैली
बाग में विधायक उमंग सिंघार ने बिरसा मुंडा के शहादत दिवस पर समर्थकों के साथ दोपहिया वाहन रैली निकाली। इसके साथ ही उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में चुनावी अभियान की शुरुआत भी कर दी। विधायक उमंग सिंघार ने बाग के पाडल्या तिराहे पर स्थित टंट्या मामा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। ग्राम टांडा से बाइक चलाकर बाग पहुंचे। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।



Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag