-
हाईवे पर बेधड़क होकर दौड़ रहे रेत से भरे ओवरलोड डंपर
प्रशासन से बेखोप बिना रॉयल्टी रेत से भरे ओवरलोड डंपर मालनपुर कंपनियों में कर रहे सप्लाई
भिण्ड। भिंड ग्वालियर नेशनल हाईवे पर बेधड़क ओवरलोड रेत से भरे डमफर दौड़ रहे हैं इतना ही नहीं बिना रॉयल्टी के रेत से भरे ओवरलोड डंपर मालनपुर की कंपनियों एटलस, मिल्कोस, गोदरेज आदि कंपनियों मैं ठेकेदारों द्वारा धड़ल्ले से सप्लाई की जा रही है जबकि प्रशासन और पुलिस इससे अच्छी तरह वाकिव हैं इसके बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है नियमों के मुताबिक बिना रॉयल्टी ओवरलोड चलाना गैरकानूनी तो है ही साथ में और वाहन चालकों के लिए भी मुसीबत बने हुए हैं प्रशासन और पुलिस की ओर से ना तो इनका चालन किया जा रहा है और ना ही इन डंपरो को बाउंड किया जा रहा है ऐसा प्रतीत होता है कि रॉयल्टी अधिकारी घूस खाकर डंपर भरवा रहे हैं ओवरलोड वाहनों के कारण सड़कों की सूरत भी बिगड़ रही है मोटी कमाई के फेर में वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं जिनकी तरफ परिवहन विभाग भी कोई ध्यान नहीं दे रहा है प्रशासन की अनदेखी के कारण ऐसे में वाहन मालिक और वाहन चालकों के हौसले बुलंद है और प्रशासन मौन धारण किए हुए हैं।
इनका कहना है:
बिना रॉयल्टी की कोई गाड़ी नहीं जा रही है क्योंकि जगह-जगह ना के लगे हुए हैं हां हो सकता है अगर कोई ओवरलोड गाड़ी जा रही है तो मैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करूंगा।
देवेंद्र पटेल माइनिंग अधिकारी
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!