-
फूप में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं, पुलिस बेसुध
भिण्ड। फूप थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक-14 भदाकुर रोड़ पर बीती रात शादी में गए परिवार का फायदा उठाकर चोरों ने घर का ताला तोड़कर चोरी कर ले गए। फूप क्षेत्र में पिछले एक महीने में इस तरह की चोर चोरी की घटनाएं घटित हो चुकी हैं। लेकिन पुलिस इन घटनाओं पर अंकुश नहीं कस पा रही है।
जानकारी के मुताबिक भदाकुर रोड़ फूप में सब्जियों का हथठेला लगाकर गुजारा करने वाले युवक के यहां हुई एक से डेढ़ लाख की चोरी हो गई। मेहनत मजदूरी कर बनवाए जेवर चोरी हो गए। चोर बच्चों की गुल्लक तक फोड़कर पैसे उड़ा ले गए। ग्राम अहेंती निवासी पुलिस में सेवारत सोनू भदौरिया के मकान में परिवार सहित किराये पर रहता है युवक लक्ष्मण गुप्ता ग्वालियर रहता है मकान मालिक सहित पूरा परिवार मकान मालिक का भी ताले तोड़कर समान ले गया। संजीव शर्मा पुत्र डॉ. ए के शर्मा निवासी वार्ड नंबर12 पाली रोड फूप के यहां भी हुई थी बीती 21 मई को चोरी लगभग 30 हजार का ले गई थी माल मोनू भदौरिया निवासी पाली रोड के यहां भी 19 मई का हुई थीं चोरी को ले गए थे 80 हजार का माल सोने के कुंडल एलईडी टीवी एक बक्सा और कुछ कपड़े भी ले गए। वार्ड नंबर 13 मोनू के यहां 1 जून को चोर आधी रात को आए तभी मोनू का भाई जग गया जिस कारण चोर भाग गए फुप पुलिस कुंभकरण की नींद में सो रही है। गौरतलब है कि बीते एक महीने में कस्बा क्षेत्र एवं आसपास के इलाकों में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नाकाम साबित हो रही है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!