- मुगलों का महिमामंडन करने वालों पर कपिल मिश्रा का हमला

मुगलों का महिमामंडन करने वालों पर कपिल मिश्रा का हमला

नई दिल्ली। भाजपा के फायर ब्रांड नेता कपिल मिश्रा अपनी बेबाक राय और बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। ताजा मामले में उन्होंने मुगल शासक औरंगजेब के कार्यों का महिमामंडन तारीफ करने वालों पर हमला बोला है। औरंगजेब को बाप मानने वाला ना भारत का नागरिक हो सकता है ना भारत का सगा हो सकता है।

Tumhari maa ki ijjat par hath daalne wala tumhara baap ho ye jaroori nahi  BJP leader Kapil Mishra speak on Aurangzeb controversy - तुम्हारी मां की  इज्जत पर हाथ डालने वाला तुम्हारा

 गुरु तेग बहादुर जी का हत्यारा भाई सतीदास  भाई मतीदास वीर दयाला जाट वीर गोकुला बंदा बैरागी चार साहिबजादों का हत्यारा 46 लाख से ज्यादा हिंदुओं का कत्ल करने वाला काशी विश्वनाथ श्री कृष्ण जन्मभूमि चौसठ योगिनी मंदिर बीज मण्डल जैसे 1000 मंदिरों को तोड़ने वाला जिहादी आतंकी है।

माँ की इज्जत पर हाथ डालने वालों को बाप मानना बंद करो".औरंगजेब समर्थकों को  कपिल मिश्र का जवाब. हमलोग राज्य |

 औरंगजेब को नायक मानने वालों का प्रतिकार करना हमारा धर्म है। उल्लेखनीय है कि यह पूरा विवाद महाराष्ट्र में औरंगजेब की तस्वीर से मचा है। इसे लेकर हाल ही में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि औरंगजेब की तारीफ करने वालों के लिए महाराष्ट्र में कोई माफी नहीं है। पुलिस भी कार्रवाई कर रही है। साथ ही यह सुनिश्चित करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि लोग भी शांति बनाए रखें ताकि कहीं कोई अप्रिय घटना न हो। महाराष्ट्र के कोल्हापुर में कुछ युवकों ने अपने वॉट्सऐप स्टेटस पर औरंगजेब की तस्वीर लगाई थी। इसके बाद से ही माहौल गरमा गया।

औरंगजेब को बाप मानने वाला भारत का सगा नहीं हो सकता: भाजपा नेता कपिल मिश्रा  - Aaj Ki Khabar

 मामले को लेकर बीते दिनों हिंदू संगठनों ने कोल्हापुर स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर प्रदर्शन किया। इस दौरान जमकर पत्थरबाजी और दुकानों में तोड़फोड़ से हालात बिगड़ गए। इस पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इसके बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। साथ ही वाट्सऐप स्टेटस को डालने वाले तीनों नाबालिग युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। मामले में हिंदू संगठनों की मांग है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि ऐसा फिर ना हो।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag