धर्म परिवर्तन का भी बनाया था दबाव, सभी 6 आरोपी गिरफ्तार भोपाल। भोपाल में धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए सभी 6 आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। आरोपियों ने युवक के गले में पट्?टा डालकर मारपीट की थी। उसे घुटनों के बल बैठकर भौंकने के लिए कहा था। इसका वीडियो सामने आया, तब पुलिस एक्शन में आई।
सोमवार को पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। इनमें से समीर खान, साहिल उर्फ सलाहउद्दीन, मुफीद माजिया, फैजान लाला, बिलाल और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी आरोपियों पर हृस््र लगाया गया है। सोमवार को मुख्यमंत्री के आदेश के बाद 3 आरोपियों के घरों को भी तोड़ा गया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों का जुलूस भी निकाला था।
मामले में टीआई लाइन अटैच गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हमने 24 घंटे में कार्रवाई करने की बात कही थी। 6 घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए। थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया गया। ऐसी घृणित मानसिकता वाले लोग, ऐसी घृणित सोच को हम कुचलने का काम करेंगे। भोपाल में वो कार्रवाई हो, जो पूरे मध्यप्रदेश के लिए नजीर बने।
बजरंगदल ने किया था प्रदर्शन युवक की शिकायत पर पहले तो पुलिस ने एक्शन नहीं लिया, लेकिन घटना का वीडियो वायरल हुआ तो बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भोपाल के टीला जमालपुरा थाने के बाहर प्रदर्शन किया। था।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!