- मुगलों का पतन शुरू हुआ जब उन्होंने मंदिरों पर हमला किया, आज औरंगजेब के वंशज रिक्शा चला रहे हैंः योगी

मुगलों का पतन शुरू हुआ जब उन्होंने मंदिरों पर हमला किया, आज औरंगजेब के वंशज रिक्शा चला रहे हैंः योगी

नोएडा। औरंगजेब को लेकर ‎विवाद अब महाराष्ट्र से यूपी पहुंच गया है। यहां सीएम योगी ने कहा ‎कि जब तक मुगलों ने मं‎दिरों पर हमला नहीं ‎किया तब तक वे बचे रहे, ले‎किन मं‎दिरों पर हमला करते ही उनका पतन शुरु हो गया। गौरतलब है ‎कि महाराष्ट्र में बीते दिनों औरंगजेब को लेकर काफी विवाद हुआ और इस बीच मुगल बादशाह पर योगी आदित्यनाथ ने भी तंज कसा है। 

Fall of Mughals due to attack on temples, descendants of Aurangzeb driving  rickshaw | धर्मांतरण पर सीएम योगी का हमला: कहा-मंदिरों पर हमले की वजह से  मुगलों का पतन, रिक्शा चला रहे

सीएम योगी नोएडा में कल्चर सेव इंडिया फाउंडेशन के एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। संस्कृति पर हमले के खिलाफ बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि औरंगजेब के वर्तमान वंशज कोलकाता में रिक्शा चला रहे हैं। योगी ने कहा कि भारत पर शासकों ने तब तक आराम से शासन किया, जब तक कि उन्होंने मंदिरों पर हमले नहीं किए थे। जब उन्होंने मंदिरों पर हमले शुरू किए तब उनका पतन शुरू हो गया।

मुगलों का पतन शुरू हुआ जब उन्होंने मंदिरों पर हमला किया, आज औरंगजेब के वंशज  रिक्शा चला रहे हैंः योगी - yogi adityanath said aurangzeb descendants are  pulling rickshaws ...
सीएम योगी ने कहा कि भारत अपनी आस्था और संस्कृति के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करता। संस्कृति पर हमला उस विकृति को बढ़ाने जैसा है, जो बीज की नियति को फलने-फूलने नहीं बल्कि सड़ने-गलने के लिए छोड़ देना चाहता है और इसलिए सांस्कृतिक हमला सबसे खतरनाक हमला होता है। यूपी के सीएम योगी ने आगे कहा कि देश में लोग तब तक आराम से शासन करते रहे जब तक उन्होंने मंदिरों पर हमले नहीं किए थे।

यहे भी जानिये .....................


 जब मंदिरों पर हमले हुए तो उनके शासकों के पतन भी आते दिखाई दिए। योगी ने कहा ‎कि उन्होंने दिल्ली पर शासन किया था। देश को अपनी क्रूरता से एक भय के माहौल में बदलने का काम किया, लेकिन जब उन्होंने भारत की संस्कृति पर हमला किया तो चीजें बदलती गईं।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag