- खेतों का आम रास्ता खुलवाने के लिए 3 महीने से परेशान है किसान

कई बार एसडीएम और तहसीलदार को दिए ज्ञापन नहीं हुई कोई कार्यवाही
डबरा (बेजोड रत्न)। अनुभाग के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत किठोंदा के चक किठोंदा के आधा दर्जन से अधिक किसान पिछले 3 महीने से गांव के दबंग व्यक्ति द्वारा अपनी दबंगता का परिचय देते हुए बंद किए गए खेतों के आम रास्ते को खुलवाने के लिए कई बार एसडीएम और तहसीलदार को ज्ञापन दे चुके लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई इसी क्रम में एक बार फिर उन्होंने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर 27 जून 2023 की आयोजित जनसुनवाई में आवेदन दिया है। चक किठोंदा के पीड़ित किसान पूरन सिंह, सेवाराम, लायक राम, लक्ष्मी नारायण, कल्याण सिंह आदि किसानों ने एसडीएम को दिए गए ज्ञापन में उल्लेख किया है कि चक किठोंदा निवासी बलवंत सिंह पुत्र नकटू राम जाटव द्वारा बलपूर्वक अपनी दबंगता दिखाते हुए 7 से 8 दशक पुराने खेतों के शासकीय आम रास्ते को जोत कर अपने खेतों में मिला लिया है। जिससे हम ही नहीं गांव के कुछ और अन्य किसानों का खेतों पर पहुंचना बंद हो गया है ऐसी स्थिति में हमारा कृषि कार्य भी प्रभावित हो रहा है। 
जब संबंधित अतिक्रमणकारी से बरसों पुराने खेतों के शासकीय आम रास्ते को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए कहा गया तो वह लड़ाई झगड़ा करने पर आमादा हो जाता है यहां तक की अपने घर की महिलाओं को ट्रैक्टर के सामने खड़ा कर देता है जिससे गांव के कई किसान परेशान बने हुए हैं जबकि 7 से 8 दशक पूर्व का यह खेतों का आम रास्ता गांव की लालाराम के खेत से पूरन सिंह के खेत तक बना हुआ था। जिसे किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए तत्काल खुलवाया जाए किसी की हम कृषक गण खरीफ सीजन के लिए अपने खेतों पर पहुंचकर कृषि कार्य शुरू कर सकें। वही देखा जाए तो उपरोक्त किसान पिछले 3 माह से कभी एसडीएम तो कभी तहसीलदार के यहां कई बार ज्ञापन देकर आम रास्ते को खुलवाने की मांग कर चुके हैं लेकिन प्रशासन द्वारा खेतों के शासकीय आम रास्ते को खुलवाने के लिए कोई कार्यवाही नहीं  की है जबकि उपरोक्त रास्ते को लेकर गांव में कभी भी बड़ा विवाद या झगड़ा घटित हो सकता है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag