- अधिकारियों की मिलीभगत से सेल्समैन कर रहे हैं राशन की कालाबाजारी, ग्रामीणों का आरोप


सरकारी राशन वितरण को लेकर हरसी वितरण केंद्र पर हुआ हंगामा
डबरा (बेजोड रत्न)। केंद्र और राज्य सरकार निरंतर गरीबों के कल्याण और उनके जीवन स्तर को सुधारने के तमाम प्रयासों में लगी हुई है लेकिन सरकार की कई महत्वाकांक्षी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों नकारा पन के कारण आमजन को नहीं मिल पा रहा है। कुछ इसी प्रकार का मामला मंगलवार को भितरवार अनुभाग के ग्राम हरसी में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर देखने को मिला जहां अधिकतर सहरिया आदिवासी समुदाय के परिवार निवास करते हैं जिन्हें पिछले 4 माह से पदस्थ सेल्समैन द्वारा खाद्यान्न का वितरण नहीं कराया गया। 
4 माह से हितग्राहियों को मिला आधा अधूरा राशन........
जिस के संबंध में कई बार गरीब पीड़ित और शोषित हितग्राही हर बार राशन वितरण कराए जाने की मांग को लेकर पूर्व में ज्ञापन दे चुके थे जिसके चलते मंगलवार को भितरवार कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी दीपाली सिंह सेल्समैन के साथ खाद्यान्न वितरण कराने के लिए हरसी गांव पहुंची जहां हितग्राहियों को 4 माह की जगह 1 माह का ही राशन वह भी आधा अधूरा दिया जा रहा था जिस पर राशन लेने गए हितग्राहियों ने हंगामा खड़ा करते हुए मौके पर मौजूद कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पर आरोप लगाए की संबंधित कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी और सेल्समैन द्वारा पिछले 3 से 4 माह का राशन जो हम गरीबों को वितरण के लिए आया था उसका विक्रय कर दिया गया है। 
धरातल पर हो जांच तो पकडा जाएगा सेल्समैन का भ्रष्टाचार.......
उपरोक्त दोनों ही लोग डरा धमका कर 1-1 माह का ही राशन वितरण कर रहे हैं जबकि गांव के कई ऐसे परिवार हैं जिन्हें पिछले 4 और 5 माह से राशन नहीं दिया गया है। वहीं ग्रामवासियों ने बताया कि सेल्समैन संबंधित अधिकारियों को हर महीने पैसा देता है जिसके कारण हम गरीबों के द्वारा की गई शिकायतों पर कोई सुनवाई नहीं की जाती है। वहीं उन्होंने सबसे महत्वपूर्ण बात बताते हुए कहा कि अगर जिला प्रशासन अपने स्तर पर गांव में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान के स्टॉक और पीओएस मशीन में दर्शाए गए स्टॉक का मिलान करें तो अभी गरीबों के राशन के साथ हुई गड़बड़ की और उपरोक्त जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा किए गए राशन घोटाले के भ्रष्टाचार का काला चि_ा खुल जाएगा। ग्राम वासियों ने बताया कि हरसी गांव में पदस्थ सेल्समैन द्वारा अपने गांव देवरी कला में भी किसी प्रकार संबंधित जिम्मेदार अधिकारी से मिलीभगत करके राशन वितरण में गड़बड़ी की गई है जिस की भी जांच कराई जाए और संबंधीतो के खिलाफ कार्रवाई की जाए। 
सेल्समैनों को भ्रष्टाचार करने की ताकत कौन देता है......
वही ग्रामीणों के हंगामे को देख मौके पर मौजूद कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा गोदाम पर ताला लगाकर वितरण बंद कराया गया। जहां एक और हरसी और देवरी में सेल्समैन द्वारा राशन की कालाबाजारी की बात ग्रामीणों द्वारा उजागर की जा रही है तो वही ग्राम रही में भी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी की मिलीभगत से सेल्समैन द्वारा पिछले 2 और 3 महीने के राशन की कालाबाजारी करने का मामला सामने आया है यहां भी ग्रामीणों ने बताया कि खाद्यान्न का वितरण किया नहीं है और उचित मूल्य की दुकान पर किसी प्रकार का कोई स्टॉक भी नहीं है जबकि देखा जाए तो इस महीने का राशन भी भंडार ग्रह से संबंधित सेल्समैन द्वारा प्राप्त किया गया है आखिर उपरोक्त राशन कहां गया अगर वितरण किया है तो पीओएस मशीन में दर्ज क्यों नहीं है ऐसे तमाम आरोप ग्रामीणों द्वारा यहां भी लगाए गए हैं।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag