भिण्ड। मुखविर की सूचना पर मेहगांव पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट में फरार आरोपी पुलिस ने दबोच लिया है। बता दें कि इस प्रकरण का एक आरोपी पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका था। किन्तु एक आरोपी घटना दिनांक से फरार था जिसे गिरफ्तार करने के लिये पुलिस अधीक्षक भिण्ड द्वारा 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था।
इसी कड़ी में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मेहगांव आर0के0एस0 राठौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मेहगाँव निरीक्षक ओमप्रकाश मिश्रा बीते 30 जून को तकनीकी की मदद तथा मुखविर द्वारा सूचना के आधार पर थाना मेहगांव के अपराध क्रमांक 490/22 धारा 363 भादवि0 इजाफा धारा 365, 365ए, 376 (2) (एन) भादवि0 ग पोस्को एक्ट 3 ( 2 ) व्ही, 3 ( 2 ) व्ही, ए, 3 ( 2 ) (डब्लू) (आई) एससी/एसटी एक्ट में फरार आरोपी हरीशंकर उर्फ कबूतर पुत्र विरजो उर्फ बृजकिशोर तोमर उम्र 24 साल निवासी ग्राम जमो थाना इंगलास जिला अलीगढ उत्तर प्रदेश से दबिश देकर पकड़ा गया।
जिससे पूछताछ पर आरोपी ने जुर्म करना स्वीकार किया आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत कर पुलिस रिमांड लिया गया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी मेहगांव निरीक्षक ओमप्रकाश मिश्रा, का. एएसआई रामप्रसाद, एएसआई रामप्रकाश शर्मा, प्रआर0 907 संजय पाण्डेय, आर0 611 मुनेश तोमर, आर0 1100 सतेन्द्र सिंह तोमर, आर0 1220 अवधेश गुर्जर, आर0 1312 बहादुर सिंह, आर0 130 रामखिलाडी, आर0 1133 गौरीशंकर, आर0 338 दिनेश मुदगल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।