- मंदिर निर्माण के लिए समाज जन दे रहे खुले मन से दान राशि

मंदिर निर्माण के लिए समाज जन दे रहे खुले मन से दान राशि

उज्जैन । भील ठाकुर समाज संगठन के द्वारा नरसिंह घाट के समीप समाज की धर्मशाला परिसर में मंदिर का निर्माण करवाया जाएगा। मंदिर के निर्माण के लिए समाज में जागृति लाने के उद्देश्य से यात्रा शुरू की गई है। समाज के प्रदेश अध्यक्ष मधु सिंह मकवाना के नेतृत्व में शुरू की गई यात्रा में प्रमुख रूप से समाज के सचिव अरविंद गहलोत कोषाध्यक्ष अमर सिंह परमार अन्य पदाधिकारी प्रकाश परमार जुझार सिंह मकवाना रमेश राठौर भुवान सिंह राठौर राकेश मकवाना रुपेश मालीवाड़ आदि गांव गांव पहुंच रहे हैं 
Ayodhya Ram Mandir Construction Devotees Donations Cash Increased Three  Times | Ayodhya News: राम मंदिर निर्माण के लिए दिल खोल कर दान कर रहे हैं  श्रद्धालु, नगद चंदे में हुई तीन गुना

और ग्रामीणों को मंदिर निर्माण के संबंध में अवगत करा रहे हैं। जन जागरण यात्रा में शामिल समाज के पदाधिकारी ग्राम झलारिया पीर झ ला र जवासिया खरसोद कला राव दीया पीर बराडिया पहुंचे। इस दौरान गांव में रहने वाले समाज जनों ने समाज के पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए उन्हें मंदिर निर्माण के लिए दान राशि प्रदान की। इसके अलावा भविष्य में भी सहयोग करने का आश्वासन दिया। समिति के पदाधिकारी प्रकाश परमार ने बताया कि 1 दिन में चार 5 गांव में समिति के पदाधिकारी जनसंपर्क कर रहे हैं। नरसिंह घाट के समीप स्थित भील ठाकुर समाज की धर्मशाला परिसर में भव्य मंदिर निर्माण किया जाएगा। समाज जनों में इसके प्रति बहुत उत्साह बना हुआ है।
जानें, कहां तक पहुंचा राम मंदिर निर्माण कार्य, दरवाजे-चौखटों के लिए इस  राज्य में मंगाई जा रही हैं खास लकड़ियां

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag