-
विधानसभा 3 में विधायक विजयवर्गीय के नेतृत्व में लैपटॉप राशि हुई वितरित
इन्दौर / विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 के विधायक आकाश कैलाश विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की वर्चुअल उपस्थिति में अपनी विधानसभा के 12वी की परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक नंबर लाने वाले 1100 से अधिक विद्यार्थियों को लैपटॉप राशि वितरित की।
कार्यक्रम में विधायक विजयवर्गीय ने बच्चो को नेक और सफल आदमी बनने के गुरु मंत्र भी दिए। उन्होंने धीरूभाई अंबानी, बाबा रामदेव सहित मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री का उदाहरण देते हुए बच्चों से कहा कि देश की जरूरत को पहचान कर पूरा करने से देश स्वतः आपको एक बड़ा आदमी बना देता है।
कर्म के साथ ही अपने माता पिता के नियमित रूप से चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लेने से, उनकी बात मान कर उनका आदर करने से निश्चित ही आपके जीवन में सुख समृद्धि और शांति बनी रहेगी।
परिवार ही सफलता की कुंजी है अपनो के साथ और आशीर्वाद से आप हर बड़ी से बड़ी समस्या से डट कर जीत सकते है।जिस प्रकार समुद्र मंथन के वक्त शिवजी ने विषपान कर अमृत देवताओं में बाट दिया था। घर परिवार में भी ठीक उसी प्रकार रहना चाहिए। ऐसा करने वाला निश्चित ही अपने जीवन में बड़ा आदमी बनता है
विजयवर्गीय के भाषण के दौरान बच्चो ने भी जोरदार तालिया बजा कर उनका अभिवादन किया।कार्यक्रम में विधायक विजयवर्गीय के साथ पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ,पार्षद गण प्राचार्य गण, एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!