- शिक्षक ने छात्र को जाति सूचक शब्द बोले और डंडों से पिटाई की, केस दर्ज

शिक्षक ने छात्र को जाति सूचक शब्द बोले और डंडों से पिटाई की, केस दर्ज

रवाड़ी । रेवाड़ी के एक निजी स्कूल के शिक्षक ने नौवीं कक्षा के छात्र को जाति सूचक शब्द बोले और छात्र की डंडों से पिटाई कर दी। छात्र की मां की शिकायत पर पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। छात्र के पिता ने बताया कि कर्तव्य का एडमिशन इसी वर्ष टैगोर स्कूल में करवाया था। जिसके बाद से ही अध्यापक आशुतोष जाति सूचक शब्द प्रयोग करके छात्र के साथ भेदभाव करता रहा, लेकिन उन्होंने नए स्कूल होने के कारण इस बात को टालते रहे कि बच्चा किसी तरह इस माहौल में ढल जाए। वहीं 20 तारीख को कर्तव्य की अध्यापक आशुतोष ने डंडे से पिटाई कर दी। 

घर आने पर कर्तव्य की तबीयत खराब हो गई थी। जिसके बाद छात्र को रेवाड़ी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने छात्र को उपचार देते हुए एमएलआर काट दी।  कर्तव्य की मां इस बात को लेकर स्कूल की प्रिंसिपल से भी मिलने पहुंची जहां उनकी मुलाकात डायरेक्टर से हुई, लेकिन दोनों ने बात को टालते हुए छात्र की मां की बात नहीं सुनी।

उसके बाद छात्र की मां गणित के अध्यापक आशुतोष से मिलने ऊपर चली गई, वहां जाकर उन्होंने पूछा कि आपने कर्तव्य को क्यों पीटा है। इतना कहने पर ही अध्यापक आशुतोष ने छात्र की मां से भी ठीक व्यवहार नहीं किया और कहा कि मैं ऐसे ही मारूंगा। जिसके बाद छात्र की मां ने पुलिस में शिकायत दे दी। उसका कहना है कि शिकायत दर्ज होने के बाद प्रिंसिपल और डायरेक्टर उनके घर भी पहुंचे, जहां धमकी भरे शब्दों में मानहानि का केस दर्ज कराने की बात कहकर फैसला करने का दबाव बनाया। वहीं मीडिया से बातचीत में स्कूल के डायरेक्टर ने कहा ऐसी कोई बात नहीं है। अध्यापक ने छात्र को थोड़ा बहुत डांटा था। अब छात्र की मां द्वारा दी गई शिकायत भी वापस ले ली गई है और समझौता हो गया है। उन्होंने आवेश में आकर मामला दर्ज करा दिया था।

मामले पर डीएसपी पवन कुमार का कहना है कि स्कूल के प्रबंधक से बातचीत की गई है। कर्तव्य के अलावा अन्य छात्रों को भी अध्यापक ने डाट लगाई थी। जाति सूचक शब्द प्रयोग करने वाली बात सामने नहीं आई है। अभी छात्र की मां और छात्र से बात करनी बाकी है। उसके बाद ही कुछ सामने निकल कर आएगा। स्कूल प्रबंधक ने अभी तक सभी बातों को सिरे से नकार दिया है। 


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag