-
नोएडा पुलिस का बयान चूहे को मारने को लेकर नहीं हुई जैनरुद्दीन की गिरफ्तारी
नई दिल्ली । नोएडा में बाइक से कुचलकर चूहे को मारने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर बताया जा रहा है कि चूहे को मारने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नोएडा पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर झूठ फैलाया जा रहा है।
नोएडा पुलिस ने ट्विटर पर पोस्ट कर बताया कि आरोपी बिरयानी की दुकान चलाता है। दुकान में पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद शांतिभंग के आरोप में शख्स को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि दुकान में हुए विवाद के बाद आरोपी को समझाया गया था, लेकिन वह नहीं माना। आखिर में पुलिस को उसे गिरफ्तार ही करना पड़ा। इस घटना को चूहे के मारने से लेकर नहीं जोड़ना चाहिए।