ग्वालियर / -स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत नगर निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियां द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के साथ-साथ गंदगी करने वालों पर जुर्माने की कार्यवाही प्रतिदिन की जा रही है। जिसके तहत आज गंदगी फैलाने से जुर्माना वसूल किया गया।
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. वैभव श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि निगमायुक्त
हर्ष सिंह के निर्देशानुसार उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता के निर्देशन में गंदगी करने वाले एवं अमानक पाॅलीथिन का उपयोग करने वालों पर जुर्माने की कार्यवाही की गई। जिसमें आज स्वास्थ्य अधिकारी श्रीकृष्ण शर्मा, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी गौरव सेन एवं डब्ल्यूएचओ द्वारा वार्ड 61 में खुरैरी मैन रोड पुल पर ठेले वालों द्वारा अमानक पाॅलीथिन एवं गंदगी फैलाई जा रही थी, जिस एक हजार रूपये का जुर्माना वसूल किया गया। साथ ही गंदगी फेलाने वालों से 350 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। इसके साथ ही अन्य जगहों पर जुर्माने की कार्यवाही की गई।