-
प्रधानमंत्री खाद्य सूक्ष्म उद्योग उन्नयन योजना के संबंध में जिला स्तरीय ओडीओपी कॉन्क्लेव का आयोजन हुआ
भिण्ड । ओडीओपी कॉन्क्लेव का आयोजन प्रधानमंत्री खाद्य सूक्ष्म उद्योग उन्नयन योजना के संबंध में परियोजना संचालक आत्मा भिण्ड में जिला स्तरीय ओएडीएओएपी कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया जिसका उददेश्य प्रधानमंत्री खाद्य सूक्ष्म उद्योग उज्जयन योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कर कृषक उद्यमियों में जागरुकता लाने योजनाओं प्राप्त आवेदनों का बैंको में प्रस्तुत कर उद्योग स्थापित हेतु ऋण प्रदाय कराना था।
कार्यक्रम में उप संचालक कृषि रामसुजान शर्मा जिला उद्योग अधिकारी ब्रजलाल मरकाम, डा. एनएस भदौरिया विज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र लहार, सहायक संचालक उद्यान गम्भीर सिंह तोमर, आर. केएस तोमर प्रभारी वि.ख. अधिकारी भिण्ड, जिला रिसोर्स पर्सन महेष सोनी व अन्य अधिकारी/ कृषक उद्यमी कार्यक्रम में उपस्थिति हुए। कार्यक्रम में कृषि उत्पादों का प्रसंस्करण जैसे (संरसों ऑयलर आटा मिल, दाल मिल, मसाला चक्की, आलू चिप्स आदि) ब्राडिंग/बाजार विपणन के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम संचालन सहायक संचालक उद्यान भिण्ड द्वारा किया गया।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!